28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

240 करोड़ खर्च होंगे

नगर निगम. सिवरेज व ड्रेनेज सिस्टम को मिली मंजूरी आदित्यपुर/रांची : आदित्युपर शहरी निकाय में 240 करोड़ की लागत से सीवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम का काम होगा. नगर विकास विभाग के शहरी विकास अभिकरण तकनीकी समिति ने इस योजना की मंजूरी दे दी है. अमृत योजना के तहत आदित्यपुर में सिवरेज का काम होगा, जिसमें […]

नगर निगम. सिवरेज व ड्रेनेज सिस्टम को मिली मंजूरी

आदित्यपुर/रांची : आदित्युपर शहरी निकाय में 240 करोड़ की लागत से सीवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम का काम होगा. नगर विकास विभाग के शहरी विकास अभिकरण तकनीकी समिति ने इस योजना की मंजूरी दे दी है. अमृत योजना के तहत आदित्यपुर में सिवरेज का काम होगा, जिसमें 200 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा अमृत योजना के तहत दिये जायेंगे. शेष 40 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा दिये जायेंगे. बताया गया कि जल्द ही योजना का विस्तृत प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. इसके बाद डीपीआर तैयार करा कर निविदा निकाली जायेगी. दो से तीन माह बाद वहां सीवरेज का काम आरंभ हो जायेगा.
ध्वस्त हो चुका है पूरा सिस्टम
आदित्यपुर कॉलोनी में आवास बोर्ड द्वारा बसायी गयी कॉलोनी का सिवरेज-ड्रेनेज िसस्टम समय के साथ ध्वस्त हो चुका है. मल, जल निकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने की शिकायत यहां के निवासी आयेे दिन करते रहते हैं.
60 साल पूर्व बसी थी कॉलोनी
आवास बोर्ड द्वारा आदित्यपुर में करीब 60 साल पूर्व हाउसिंग कॉलोनी का निर्माण कराया गया था. उस समय कई मकान व फ्लैट बनाये गये थे, जिसके लिए सिवरेज ड्रेनेज की व्यवस्था भी की गयी थी. वर्ष 1989 में आदित्यपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को यह कॉलोनी सौंप दी गयी थी.
डीपीआर तैयार कर निविदा निकाली जायेगी
मकानों की संख्या पर एक नजर
सिंगल व डबल मकान : 2152
आर टाइप : 48
डब्ल्यू टाइप : 100
एम टाइप (ओल्ड) : 50
एम टाइप (न्यू ए) : 70
एमबी टाइप : 20
एस टाइप : 504
आइ टाइप : 204
जनता फ्लैट : 216
एलआइजी रो : 300
इडब्ल्यूएस रो : 150
एमआइजी : 250
इडब्ल्यूएस फ्लैट : 216
इसके अलावा अन्य मकान भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें