19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल में नहीं हो सका स्पेशल सीडब्ल्यूसी

टाटा स्टील : सौ से अधिक डिस्चार्ज या सस्पेंड पेंडिंग इन्क्वायरी झेल रहे कर्मचारी कुछ कर्मचारी कोर्ट की शरण में, कुछ को यूनियन से इंसाफ मिलने का भरोसा जमशेदपुर : टाटा स्टील में सौ से अधिक कर्मचारी या तो डिस्चार्ज हैं या सस्पेंड पेंडिंग इन्क्वायरी झेल रहे हैं. लेकिन, अब तक इनके लिए टाटा वर्कर्स […]

टाटा स्टील : सौ से अधिक डिस्चार्ज या सस्पेंड पेंडिंग इन्क्वायरी झेल रहे कर्मचारी

कुछ कर्मचारी कोर्ट की शरण में, कुछ को यूनियन से इंसाफ मिलने का भरोसा
जमशेदपुर : टाटा स्टील में सौ से अधिक कर्मचारी या तो डिस्चार्ज हैं या सस्पेंड पेंडिंग इन्क्वायरी झेल रहे हैं. लेकिन, अब तक इनके लिए टाटा वर्कर्स यूनियन स्पेशल सीडब्ल्यूसी नहीं करा सकी है. यूनियन की वर्तमान कमेटी (आर रवि प्रसाद एंड टीम) के कार्यकाल के दो साल से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अब तक स्पेशल सीडब्ल्यूसी की मीटिंग नहीं हो सकी है. हालात यह हैं कि डिस्चार्ज और छोटी गलती की बड़ी कार्रवाई झेल रहे लोग टाटा वर्कर्स यूनियन का चक्कर लगा रहे हैं. कुछ लोग कोर्ट की शरण में हैं तो कुछ अब तक यूनियन पर भरोसा कर रहे हैं. उन्हें यूनियन की पहल का इंतजार है.
मीटिंग में केस नहीं था, अब आया है करेंगे : अध्यक्ष
इस संबंध में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि यह सही है कि स्पेशल सीडब्ल्यूसी की मीटिंग नहीं हुई है. दरअसल, इसमे कोई केस था ही नहीं. अब कुछ केस आये हैं, जिसे लेकर मीटिंग की जायेगी और इस पर विचार विमर्श किया जायेगा.
क्या है स्पेशल सीडब्ल्यूसी
सीडब्ल्यूसी से ऊपर स्पेशल सीडब्ल्यूसी होता है. इसमें गंभीर मामले की सुनवाई होती है और जो भी डिस्चार्ज केस होते हैं, उनकी सुनवाई होती है. कई बार की बैठक के बाद कुछेक नौकरी वापस करायी जाती है और कुछ मामले में यूनियन भी मजदूर की ओर से अपनी दलील देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें