जमशेदपुर : गोविंदपुर हॉल्ट के पास हुई आपराधिक वारदात की पुनरावृति भुइयांडीह में हुई. सीतारामडेरा के भुइयांडीह लकड़ी टाल के पास बाइक से घर लौट रहे उलीडीह शंकोसाइ निवासी विकास कुमार साव को दो युवकों ने रोका और मोबाइल फोन की छिनतई कर ली. विरोध करने पर विकास कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया.
घायल विकास कुमार का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. इसकी जानकारी विकास कुमार ने सीतारामडेरा पुलिस को दी है. घटना रविवार की रात नौ बजे की है.