जमशेदपुर : मानगो गांधी मैदान स्थित जलमीनार की मरम्मत का काम पूरा किये बिना ही शुक्रवार को पीएचइडी प्रशासन काम बंद कर दिया . हालांकि जलमीनार (पानी टंकी) के अंदरुनी हिस्सा का 50 फीसदी तक मरम्मत होना बाकी था. पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मणितोष कुमार मणि के अनुसार लोगों के दबाव में मरम्मत का काम बंद किया गया है. गरमी बीतने के बाद बरसात में बचा हुआ काम पूरा किया जायेगा. जलमीनार के मरम्मत के लिए सरकार ने 25 लाख रुपये का टेंडर निकाला था, इसमें अबतक मरम्मत कार्य में मेसर्स एएंडबी इंटरप्राइजेज को 18 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.
Advertisement
जलापूर्ति करने का दबाव रोका गया मरम्मत कार्य
जमशेदपुर : मानगो गांधी मैदान स्थित जलमीनार की मरम्मत का काम पूरा किये बिना ही शुक्रवार को पीएचइडी प्रशासन काम बंद कर दिया . हालांकि जलमीनार (पानी टंकी) के अंदरुनी हिस्सा का 50 फीसदी तक मरम्मत होना बाकी था. पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मणितोष कुमार मणि के अनुसार लोगों के दबाव में मरम्मत […]
इसलिए बंद कराया गया काम. जलमीनार (मानगो जोन नंबर 5) मरम्मत के कारण फिल्टर प्लांट से जलापूर्ति करने से उलीडीह, पोस्ट आॉफिस रोड, रामकृष्णा कॉलोनी, गुरुद्वारा, गौड़बस्ती, पारसनगर, टीचर्स कॉलोनी, बैंकुठनगर, रोड नंबर 10ए , 10 बी, आजादबस्ती, बावनगोड़ा चौक, कुमरुम बस्ती में
कम प्रेशर के कारण ऊंचाई वाले कई इलाकों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा था. स्थानीय लोग मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत कर रहे थे. बताया जाता है कि इसी वजह से मरम्मत कार्य रोक दिया गया है. चार फीट जमा कचरा निकला. 20 वर्षों के बाद हुई जलमीनार की सफाई में चार फीट कचड़ा निकला है. टंकी के अंदर की सफाई के बाद अब ज्यादा साफ पानी की आपूर्ति हो सकेगी.
अब जलमीनार से जलापूर्ति शुरू
जलमीनार से रविवार को सभी बस्तियों में सामान्य दिनों की भांति जलापूर्ति हुई. उन बस्तियों में मरम्मत के दौरान कई दिनों से पानी की आपूर्ति बंद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement