विक्रम पर पुलिस ने फरजी दस्तावेज तैयार कर कई स्थानों पर पूंजी निवेश करने और फरारी के दौरान जाली दस्तावेज का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. पुलिस को विक्रम की पत्नी सोनिया का काफी बैंक एकाउंट व एटीएम कार्ड व पैन कार्ड मिला है. पुलिस पत्नी के नाम से किये गये निवेश के बिंदू पर भी जांच कर रही है. पुलिस विक्रम की पत्नी पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में हैं.
Advertisement
पुलिस ने कसा विक्रम पर कानूनी घेरा, पत्नी भी संदेह के घेरे में, खंगाल रही दस्तावेज व खाते फर्जी नाम से किया करोड़ों का निवेश
जमशेदपुर: अखिलेश सिंह के गुरु विक्रम शर्मा पर पुलिस ने कानूनी घेरा कसना शुरू कर दिया है. एमजीएम थाना में विक्रम शर्मा के खिलाफ जालसाजी कर धन अर्जित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उलीडीह थाना प्रभारी के बयान पर धारा 419, 420, 467,468, 471, 120बी के तहत यह मामला दर्ज कराया गया है. […]
जमशेदपुर: अखिलेश सिंह के गुरु विक्रम शर्मा पर पुलिस ने कानूनी घेरा कसना शुरू कर दिया है. एमजीएम थाना में विक्रम शर्मा के खिलाफ जालसाजी कर धन अर्जित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उलीडीह थाना प्रभारी के बयान पर धारा 419, 420, 467,468, 471, 120बी के तहत यह मामला दर्ज कराया गया है. देहरादून में विक्रम शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एमजीएम थाना क्षेत्र के आशियाना इनक्लेव, फ्लैट नंबर इ0-11 में छापेमारी कर कुछ दस्तावेज को जब्त किया था.
विक्रम और उसकी पत्नी के कई खाते. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि विक्रम शर्मा का कई बैंकों में अलग-अलग नाम से खाता है. बैंक ऑफ बड़ोदा में सोनिया शर्मा का बचत खाता (26930100008300/06560100008477), गोल्डी शर्मा के नाम से खाता (26930100008469), बलवंत राय शर्मा के नाम से खाता (06560100003360), आदित्य शर्मा के नाम से खाता (26930100009901), पंजाब नेशनल बैंक में आदित्य शर्मा का खाता (2331000100107859), बैंक ऑफ बड़ौदा में विमला देवी के नाम से खाता से जुड़े दस्तावेज पुलिस ने जब्त किया है.
फरजी वोटरकार्ड व पैन कार्ड की जांच. पुलिस ने विक्रम शर्मा के नाम वाले कई वोटरकार्ड और पैनकार्ड जब्त किया है. इनकी जांच के लिए पुलिस एजेंसी की मदद लेगी. पुलिस के मुताबिक विक्रम शर्मा की तसवीर वाला आदित्य शर्मा के नाम से डीएल, विक्रम शर्मा के नाम से डीएल, विक्रम शर्मा के नाम से दो वोटर कार्ड, आदित्य शर्मा के नाम से दो वोटर कार्ड, सोनिया शर्मा का वोटर कार्ड, विक्रम शर्मा का पैन कार्ड, आदित्य शर्मा के नाम से पेन कार्ड, भारत मिनिरल कंपनी का पेन कार्ड, विक्रम कुमार रानियाल के नाम से पैन कार्ड जब्त किया गया है.
पत्नी के नाम पर बैंकों में निवेश और भाई की पॉलिसी करायी
मिले दस्तावेज में विक्रम ने अपने अलावा पत्नी के नाम से भी बैंकों में निवेश कराया है, साथ ही टाटा एआइजी में भाई अरविंद शर्मा के नाम से पॉलिसी का पेपर मिला है. फिनाले में सोनिया शर्मा के निवेश और गोल्डी शर्मा के नाम से दो बार निवेश, आइसीआइसीअाइ बैंक में गोल्डी शर्मा का तथा यस बैंक में गोल्डी शर्मा का छह अलग-अलग निवेश, कोटाक म्यूचअल फंड में सोनिया शर्मा के नाम से एचडीएफसी बैंक में सोनिया शर्मा के नाम से, आइसीआइसीअाइ बैंक में सोनिया शर्मा के नाम से, एचडीएफसी बैंक में विक्रम शर्मा के नाम से फिक्स डिपोजिट का दस्तावेज हाथ लगे हैं.
नौ मोबाइल, एक आइपेड, लैपटॉप व पेन ड्राइव
पुलिस को देहरादून में छापेमारी के क्रम में विक्रम शर्मा के फ्लैट से नौ मोबाइल फोन, एक आइपेड, एक लैपटॉप तथा एक पेन ड्राइव मिला था. मोबाइल में विक्रम और अखिलेश सिंह की कुछ तस्वीरें और वाट्सएप पर कांटेक्ट बनाये रखने के सबूत मिले हैं. लैपटॉप में पुलिस को अखिलेश सिंह के केस डिलेट और हाईकोर्ट में अखिलेश को किस मामले में कब बेल मिली, कब बेल टूटा आदि का ब्योरा मिला है.
विक्रम व पत्नी का एटीएम भी लगा हाथ
पुलिस को विक्रम व उसकी पत्नी के नाम से एटीएम कार्ड भी मिले हैं. यस बैंक का एटीएम कार्ड सोनिया शर्मा के नाम से, विक्रम के नाम से एटीएम कार्ड, विक्रम कुमार रनियाल के नाम से एटीएम कार्ड, आइसीआइसीअाइ बैंक का एटीएम कार्ड, सोनिया शर्मा के नाम से तीन कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा का बलवंत राय एटीएम कार्ड मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement