21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील को पीएम व इस्पात मंत्री ट्रॉफी, तीन करोड़ मिले

जमशेदपुर. टाटा स्टील को बेस्ट परफॉर्मिंग इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट (2013-14) के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी एवं 2012-13 की इस्पात मंत्री ट्रॉफी के साथ 2011-12 का उत्कृष्टता प्रमाणपत्र दिया गया है. केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह से टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने संयुक्त रूप से […]

जमशेदपुर. टाटा स्टील को बेस्ट परफॉर्मिंग इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट (2013-14) के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी एवं 2012-13 की इस्पात मंत्री ट्रॉफी के साथ 2011-12 का उत्कृष्टता प्रमाणपत्र दिया गया है. केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह से टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने संयुक्त रूप से यह अवार्ड लिया. टाटा स्टील को यह अवार्ड 10वीं बार मिला है. 1992-93 में प्रधानमंत्री ट्रॉफी की स्थापना की गयी थी.

पीएम ट्रॉफी यानि प्रधानमंत्री ट्रॉफी में पूंजी और कुशल कर्मचारियों के राष्ट्रीय संसाधनों पर निर्भर राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था जैसे अहम क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली इस्पात कंपनियों को देकर सम्मानित किया जाता है. विशिष्ट जजों की पैनल कई चरणों में सख्त मूल्यांकन कर पुरस्कार के लिए कंपनी का चयन करती है. कंपनी को विभिन्न क्षेत्र जैसे परिमाण वृद्धि, संचालन दक्षता, शोध व विकास, स्टील की गुणवत्ता व ब्रांडिंग, ग्राहक संतुष्टि और मानव संसाधन विकास आदि में प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार के लिए चुना गया.

सामाजिक दायित्व में खर्च होंगे तीन करोड़ : पीएम ट्रॉफी मद में दो करोड़ रुपये व स्टील मिनिस्टर ट्राॅफी मद में एक करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कंपनी सामाजिक दायित्वों पर खर्च करेगी. इसी राशि से गोलमुरी में आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर का उदघाटन हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें