21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारी एवं युवा शक्ति को संगठन से जोड़ें : पोद्दार

जमशेदपुर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के द्वितीय प्रमंडलीय बैठक का आयोजन सोमवार को साकची स्थित अग्रसेन भवन में किया गया. बैठक का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उन्होंने संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारियों को शाखाओं […]

जमशेदपुर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के द्वितीय प्रमंडलीय बैठक का आयोजन सोमवार को साकची स्थित अग्रसेन भवन में किया गया. बैठक का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर उन्होंने संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारियों को शाखाओं का सघन दौरा करने का निर्देश दिया.

साथ ही मासिक कार्यक्रम की सूची के अनुसार शाखाओं को कार्य करने की जानकारी दी. उन्होंने झारखंड प्रांतों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है. उन्होंने नारी एवं युवा शक्ति को संगठन से जोड़ने की बात कही. बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय उपाध्यक्ष गोविंद दोदराजका ने की. मंचस्थ पदाधिकारियों का स्वागत सम्मेलन के नवनियुक्त अध्यक्ष उमेश कांवटिया ने किया. स्वागत भाषण गोविंद दोदराजका ने दिया एवं स्थानीय समस्याओं को पदाधिकारियों को समक्ष रखा.

बैठक में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सरावगी ने कहा कि ग्रास रूट लेवल से उच्च स्तर के पदाधिकारियों के साथ हर विषय में बात करनी होगी ताकि सभी के सुझाव एवं अनुभव से आगे की रणनीति तैयार की जा सके. इस दौरान श्री पोद्दार से सदस्यों ने प्रश्न पूछा और सुझाव भी दिया. बैठक में उमेश शाह, मुरलीधर केडिया, केदरमल पल्सानिया, रामकृष्ण चौधरी, विश्वनाथ अग्रवाल, दीपक भालोटिया, निर्मल काबरा, आनंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे. जिला के सभी शाखाओं ने अप्रैल माह में चुनाव करने एवं नयी समिति बनाने का निर्णय लिया. कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव नंदकिशोर अग्रवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सांवरलाल शर्मा ने किया. बैठक को सफल बनाने में रामरतन खंडेलवाल, सुशील अग्रवाल, सुनील रिंगासिया, ओमप्रकाश रिंगासिया, आलोक चौधरी का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें