28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलाव: आज से प्राइवेट प्रैक्टिस बंद, टीएमएच प्राइम की हुई लांचिंग, टीएमएच में नया सिस्टम प्रभावी

जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) का नया सिस्टम शनिवार (15 अप्रैल) से प्रभावी हो जायेगा. इसके तहत शाम को ओपीडी एक्सटेंशन टीएमएच प्राइम तथा अन्य विशेषज्ञों की सेवाएं आरंभ होंगी. अब टीएमएच के चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगा दी गयी है. टीएमएच प्राइम के तहत कोई भी व्यक्ति अस्पताल के ओपीडी के […]

जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) का नया सिस्टम शनिवार (15 अप्रैल) से प्रभावी हो जायेगा. इसके तहत शाम को ओपीडी एक्सटेंशन टीएमएच प्राइम तथा अन्य विशेषज्ञों की सेवाएं आरंभ होंगी. अब टीएमएच के चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगा दी गयी है.

टीएमएच प्राइम के तहत कोई भी व्यक्ति अस्पताल के ओपीडी के साथ-साथ पेड कंसल्टेशन (पैसा देकर डॉक्टर से सलाह लेना) ले सकता है. टीएमएच के ओपीडी के अलावा यह सुविधा कदमा, बिष्टुपुर, सोनारी, साकची, बारीडीह और सिदगोड़ा के टीएमएच क्लिनिक में भी उपलब्ध होगी. टीएमएच प्राइम शाम 6.30 से 9.30 बजे तक संचालित होगा. यहां के मरीजों को टीएमएच में एनएबीएल प्रमाणित पैथोलॉजिकल लैबोरेटरी की सुविधा और अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ उपलब्ध कराया जायेगा. टीएमएच प्राइम में पास स्थित एमटीएमएच के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ सीटी और एमआरआइ सुविधा भी उपलब्ध होगी.

जरूरतमंद व्यक्ति टीएमएच के वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टाटा मेन अस्पताल डॉट कॉम) पर टीएमएच प्राइम के लिए पंजीकरण और बुकिंग कर सकता है या टीएमएच प्राइम कार्यावधि के दौरान सीधे टीएमएच या निकटस्थ टीएमएच क्लिनिक जाकर पंजीकरण करा सकता है. टीएमएच के काॅन्फ्रेंस हॉल कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन, टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से इसे लांच किया. सुनील भास्करन ने बताया कि यह जमशेदपुर व आसपास के लोगों को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए टीएमएच और टाटा स्टील द्वारा किया गया यह एक प्रयास है. उम्मीद है संपूर्ण पैकेज के रूप में दी जा रही चिकित्सा सेवाओं के व्यापक रेंज से लोगों को फायदा होगा.
ये सुविधाएं होंगी : गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, सर्जिकल अांकोलॉजी, मैक्जिलो-फेसियल सर्जरी, ओटॉरिनोलैरिंगोलॉजी (इएनटी), ऑर्थोपेडिक्स समेत ज्वाइंट रिप्लेसमेंट व रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी, ऑब्सटेट्रिक्स व गायनेकोलॉजी तथा जेनरल सर्जरी में पूर्व नियोजित सर्जरी और प्रक्रियाओं के लिए टीएमएच में अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी उपलब्ध करायेगा. अब टीएमएच और टीएमएच क्लिनिकों में एनेस्थेसियोलॉजी, क्रोनिक पेन थेरेपी, प्लास्टिक सर्जरी व बर्न, डेंटिस्ट (दंत रोग), डर्माटालॉजी (त्वचा रोग), ओटॉरिनोलैरिंगोलॉजी (इएनटी), कार्डियोलॉजी (हृदय रोग), जेनरल मेडिसीन, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूक्लियर मेडिसीन, ऑब्सटेट्रिक्स (प्रसूति) व गायनोकोलॉजी (स्त्री रोग), ऑप्थैल्मोलॉजी (नेत्र रोग), अर्थोपिडिक्स (हड्डी रोग) व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, पैथोलॉजी, पिडियाट्रिक्स (शिशु रोग), सायकायट्री (मनोरोग), रेडियोलॉजी, रेडियो थेरेपी व ऑन्कोलॉजी (कैंसर), जेनरल सर्जरी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, यूरोलॉजी, पल्मोनोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी समेत 24 खास रोगों के विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे.
टीएमएच क्लिनिकों में सुविधाएं
शाम 6.30 से रात 9:30 बजे तक संचालित होगी
टीएमएच क्लिनिक साकची : बुधवार और रविवार को बंद, ऑब्सटेट्रिक्स (प्रसूति) व गायनेकोलॉजी (स्त्री रोग), अर्थोपिडिक्स (हड्डी रोग) व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, जेनरल सर्जरी, पिडियाट्रिक्स (शिशु रोग), जेनरल मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, सायकायट्री (मनोरोग)
टीएमएच क्लिनिक बारीडीह : शनिवार और रविवार को बंद, ऑब्सटेट्रिक्स (प्रसूति) व गायनेकोलॉजी (स्त्री रोग), अर्थोपिडिक्स (हड्डी रोग) व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, जेनरल सर्जरी, पिडियाट्रिक्स (शिशु रोग), न्यूरो सर्जरी
टीएमएच क्लिनिक कदमा: रविवार और सोमवार को बंद, ऑब्सटेट्रिक्स (प्रसूति) व गायनेकोलॉजी (स्त्री रोग), अर्थोपीडिक्स (हड्डी रोग) व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, जेनरल सर्जरी, पिडियाट्रिक्स (शिशु रोग), जेनरल मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, सायकायट्री (मनोरोग), इएनटी
टीएमएच क्लिनिक सोनारी: बुधवार और रविवार को बंद, ऑब्सटेट्रिक्स (प्रसूति) व गायनेकोलॉजी (स्त्री रोग), अर्थोपीडिक्स (हड्डी रोग) व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, जेनरल सर्जरी, पिडियाट्रिक्स (शिशु रोग), जेनरल मेडिसिन, इएनटी
टीएमएच क्लिनिक साउथ पार्क : गुरुवार और रविवार को बंद, ऑब्सटेट्रिक्स (प्रसूति) व गायनेकोलॉजी (स्त्री रोग), अर्थोपिडिक्स (हड्डी रोग) व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, जेनरल सर्जरी, पिडियाट्रिक्स (शिशु रोग), जेनरल मेडिसिन, सायकायट्री (मनोरोग), प्लास्टिक सर्जरी व बर्न, पेन क्लिनिक
टीएमएच क्लिनिक सिदगोड़ा : शुक्रवार और रविवार को बंद, ऑब्सटेट्रिक्स (प्रसूति) व गायनेकोलॉजी (स्त्री रोग), जेनरल सर्जरी, पिडियाट्रिक्स (शिशु रोग), न्यूरो सर्जरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें