हुदू में दो झुंड में आये 30 हाथियों ने मचाया उत्पात, 13 घर तोड़ा
Advertisement
स्कूल तोड़ एमडीएम का चावल खा गये हाथी
हुदू में दो झुंड में आये 30 हाथियों ने मचाया उत्पात, 13 घर तोड़ा एक झुंड में 17 और दूसरे में 13 हाथी शामिल थे गम्हरिया : गम्हरिया अंचल क्षेत्र के हुदू पंचायत में शनिवार की रात हाथियों ने खूब उत्पात मचाया. लगभग तीस की झुंड में पहुंचे हाथियों ने हुदू, पोराडीह, पालोबेड़ा आदि गांवों […]
एक झुंड में 17 और दूसरे में 13 हाथी शामिल थे
गम्हरिया : गम्हरिया अंचल क्षेत्र के हुदू पंचायत में शनिवार की रात हाथियों ने खूब उत्पात मचाया. लगभग तीस की झुंड में पहुंचे हाथियों ने हुदू, पोराडीह, पालोबेड़ा आदि गांवों में उत्पात मचाकर पूर्व मुखिया दानगी सोरेन समेत लगभग 13 लोगों के घरों को तोड़ दिया. वहीं हजारों रुपये की फसल बर्बाद कर दिया. इसके अलावा हाथियों ने प्राथमिक विद्यालय पालोबेड़ा के कीचन को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही उसके अंदर रखे मध्याह्ण भोजन के लगभग एक क्विंटल चावल खा गये.
सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवारों का जायजा लिया. साथ ही क्षतिपूर्ति मुहैया कराने के लिए कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी. रेंजर सुरेश प्रसाद ने बताया कि शनिवार की रात दो झुंड में तीस की संख्या में हाथी क्षेत्र में पहुंचे थे. इसमें एक झुंड में 17 व दूसरे में 13 हाथी शामिल थे. झुंड द्वारा लगभग तीन घंटे तक क्षेत्र में उत्पात मचाया गया. क्षतिपूर्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. क्षति का आकलन कर पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति प्रदान किया जायेगा. वहीं घटना के बाद वन विभाग की टीम वनपाल दिलीप मिश्रा के नेतृत्व में गांव पहुंची. ग्रामीणों के बीच पटाखा व अन्य बचाव सामग्री उपलब्ध कराया गया.
राजेंद्र के घर 28 को है शादी
पीड़ित राजेंद्र सरदार ने बताया कि उनका भाई छोटू सरदार की शादी 28 अप्रैल को है. शादी की तैयारी करते हुए उनके द्वारा शादी का सामान खरीद कर रखा गया है. इस दौरान हाथियों द्वारा उनके घर को क्षतिग्रस्त कर सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी उनके घर में हाथियों द्वारा उत्पात मचाया गया था, लेकिन अभी तक उन्हें विभाग द्वारा कोई क्षतिपूर्ति नहीं दी गयी है.
इनके घरों को तोड़ा
राजेंद्र सरदार, गुडू सरदार, निमाई सरदार, होपना हांसदा, सुरेंद्रनाथ महतो, वनबिहारी महतो, गुरुचरण सरदार, सोनू सरदार (सभी हुदू निवासी), विष्णु सोरेन, लालू सोरेन, किशन हांसदा, चरण सोरेन (सभी पोड़ाडीह) व रुपक मुर्मू (पालोबेड़ा).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement