जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के सेवानिवृत डिपुटी जीएम रामाकांत प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र रजत रंजन प्रसाद की कोंलबो में समुद्र में डूबने से 1 मार्च को मौत हो गयी. प्रक्रिया पूरी कर शव को शुक्रवार को जमशेदपुर लाया गया और भुइयांडीह बर्निग घाट में अंतिम संस्कार किया गया.
अंतिम संस्कार के अवसर चित्रंश समाज के वीके सिन्हा, सुशील कुमार, दीपक सिन्हा, केके सिन्हा एवं टाटा मोटर्स के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
टयूब बारीडीह चित्रगुप्त समिति के महासचिव सुशील कुमार ने बताया कि टाटा मोटर्स के सेवानिवृत डिपुटी जीएम बारीडीह विजया गार्डेन फ्लैट संख्या 2014 नवासी रामाकांत प्रसाद का इंजीनियर पुत्र रजत रंजन बेंगलुरू की कंपनी में कार्यरत था. कंपनी के प्रोजेक्ट कार्य से वह श्रीलंका गया हुआ था. 1 मार्च को मित्रों के साथ नहाते समय रजत समुद्र में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी. परिवार वालों ने सरकारी प्रक्रिया पूरी कर 7 मार्च को शव जमशेदपुर लाया जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.