चांसलर्स ट्रॉफी. कोल्हान विवि स्पोर्ट्स एपेक्स एडवाइजरी बोर्ड की बैठक
Advertisement
आयोजन के बजट पर फैसला 7 को
चांसलर्स ट्रॉफी. कोल्हान विवि स्पोर्ट्स एपेक्स एडवाइजरी बोर्ड की बैठक आयोजन व उप समिति गठित जमशेदपुर : कोल्हान विवि की मेजबानी में 18 से 19 अप्रैल तक आयोजित चांसलर्स ट्रॉफी (तीरंदाजी व बास्केटबॉल) के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन मंगलवार को किया गया. आयोजन समिति में विवि के अधिकारियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा छात्र […]
आयोजन व उप समिति गठित
जमशेदपुर : कोल्हान विवि की मेजबानी में 18 से 19 अप्रैल तक आयोजित चांसलर्स ट्रॉफी (तीरंदाजी व बास्केटबॉल) के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन मंगलवार को किया गया. आयोजन समिति में विवि के अधिकारियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा छात्र संघ के पदाधिकारी को भी शामिल किया गया है. मंगलवार को विश्वविद्यालय के सभागार में स्पोर्ट्स एपेक्स एडवाइजरी बोर्ड व स्पोर्ट्स कमेटी की संयुक्त बैठक हुई. इसमें समितियों का गठन समेत आयोजन संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इस क्रम में टूर्नामेंट के बजट आदि पर भी चर्चा की गयी.
बैठक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, प्रॉक्टर डॉ अशोक कुमार झा, वित्तीय सलाहकार मधुसूदन, डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पानी, रजिस्ट्रार डॉ एससी दास, एफओ सुधांशु कुमार, डॉ आरके चौधरी, डॉ मनोज महापात्रा, प्रो इब्राहिमी, टाटा स्टील के बगीचा सिंह, तीरंदाजी के कोच हरेंद्र सिंह, बास्केटबॉल के राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
बैठक की जानकारी देते हुए प्रवक्ता डॉ अशोक झा ने बताया कि इसमें टूर्नामेंट के बजट को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. इसके लिए तीन लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. उन्होंने करीब 4 लाख रुपये का बजट प्रस्तुत किया. अब विभिन्न उप समितियों से खर्च का प्रस्ताव तथा कोटेशन आदि की मांग की गयी है. आगामी 7 अप्रैल को बैठक बुलायी गयी है, जिसमें बजट को अंतिम रूप प्रदान किया जायेगा.
आयोजन कमेटी
संरक्षक : डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति
अध्यक्ष : डॉ रंजीत सिंह, प्रतिकुलपति
संयोजक : डॉ एके उपाध्याय, डीएसडब्ल्यू
मेंबर सेक्रेटरी : डॉ अविनाश कुमार सिंह, खेल प्रभारी, केयू
सदस्य : मधुसूदन, एफए / डॉ अशोक कुमार झा, प्रॉक्टर / डॉ पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक / सीसीडीसी : डॉ जेपी मिश्रा, सीसीडीसी / डॉ एससी दास, रजिस्ट्रार / सुधांशु कुमार, एफओ / डॉ शुक्ला महंती, प्राचार्या, वीमेंस कॉलेज / प्रो कस्तूरी बोयपाई, प्रभारी प्राचार्या, टाटा कॉलेज / प्रो शैलबाला दास, प्रभारी प्राचार्या, महिला कॉलेज / डॉ आरके चौधरी, एलबीएसएम कॉलेज / मुकुल चौधरी, हे, टाटा स्टील स्पोर्ट्स / बगीचा सिंह, राष्ट्रीय धावक व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement