शांति भंग करने वालों पर प्रत्येक थाना में धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. असामाजिक तत्वों से थाना स्तर पर बाउंड भराया जा रहा है. रामनवमी जुलूस के मद्देनजर जिला बल के अलावा दूसरे जिला से तीन सौ पुलिस बल को बुलाया गया है. रांची जैप-1 से 100 शस्त्र बल, 150 लाठी बल (पदमा जेपटीसी) समेत एक आंसू गैस का दस्ता मंगवाया गया है.
Advertisement
रामनवमी जुलूस: दूसरे जिले से 300 पुलिस बल पहुंचा शहर
जमशेदपुर: एसएसपी ने रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान मानगो, साकची और परसुडीह में पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. तीनों जगहों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के अलावा डीएसपी को हर पहलू पर नजर रखने को कहा है. खुद एसएसपी स्थिति पर नजर रखेंगे. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि अशांति पैदा […]
जमशेदपुर: एसएसपी ने रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान मानगो, साकची और परसुडीह में पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. तीनों जगहों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के अलावा डीएसपी को हर पहलू पर नजर रखने को कहा है. खुद एसएसपी स्थिति पर नजर रखेंगे. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि अशांति पैदा करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.
नारों के साथ निकली रोहन अखाड़ा की कलश यात्रा
श्रीश्री संकट मोचन हनुमान मंदिर रोहन अखाड़ा भालूबासा का कलश यात्रा सोमवार की शाम छह बजे ढोल-नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकला. श्री राम और हनुमान के नारे के साथ स्वर्णरेखा नदी घाट पर 31 लोगों ने कलश में जल भरा. इसके उपरांत कलश यात्रा में आठ डंका ताशा के साथ साकची पहुंचा. एक रथ में राम दरबार की झांकी शामिल था. इसमें राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान सवार थे. अाकर्षण लाइटिंग के साथ कलश यात्रा में शामिल अखाड़ों के युवकों ने लाठी, भाले, तलवार समेत पारंपरिक हथियारों से करतबबाजी का प्रदर्शन किया. इस दौरान जगह- जगह जोरदार आतिशबाजी की गयी. कलश यात्रा साकची गोलचक्कर, बाराद्वारी, काशीडीह होते हुए भालूबासा स्थिति अखाड़ा परिसर पहुंचा. इस मौके पर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष गुंजन यादव, संरक्षक पवन अग्रवाल, महासचिव कमलेश साहू, सत्येंद्रर रजक, रोहित आदि तमाम सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement