23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप मालिकों ने पुराने रेट पर तेल बेच किया लाखाें का वारा-न्यारा

जमशेदपुर : पेट्राेल आैर डीजल की कीमताें में शुक्रवार की रात 12 बजे से ही कटाैती कर दी गयी थी, लेकिन जमशेदपुर के पेट्राेल पंप मालिकाें काे शनिवार की सुबह छह बजे के बाद कीमतें कम की. पंप मालिकाें ने लगभग साढ़े छह घंटे तक पुराने रेट पर ही तेल की बिक्री की. पेट्राेल पर […]

जमशेदपुर : पेट्राेल आैर डीजल की कीमताें में शुक्रवार की रात 12 बजे से ही कटाैती कर दी गयी थी, लेकिन जमशेदपुर के पेट्राेल पंप मालिकाें काे शनिवार की सुबह छह बजे के बाद कीमतें कम की. पंप मालिकाें ने लगभग साढ़े छह घंटे तक पुराने रेट पर ही तेल की बिक्री की. पेट्राेल पर 3.38 रुपये आैर डीजल पर 3.51 रुपये प्रति लीटर अधिक की वसूली की गयी. पेट्राेल की नयी दर 68.69 रुपये अैार डीजल 59.15 रुपये प्रति लीटर तय की गयी है. इसके पूर्व पेट्राेल 72.07 रुपये आैर डीजल 62.66 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. पंप मालिक ताे इस मामले में बात करने काे तैयार नहीं हुए, पंप पर माैजूद कर्मचारियाें ने बताया कि वे ताे कर्मचारी हैं, रेट में बदलाव मालिक द्वारा ही किया जाता है.

दर बढ़ने में तेजी घटाने में सुस्ती
पेट्राेल पंपाें पर अक्सर यह देखा जाता है कि जब रेट बढ़ते हैं, ताे पंप मालिक तुरंत बढ़े हुए रेट मशीन पर बदल देते हैं, यदि नये रेट नहीं आये होते है तो सूचना मिलते ही पंप बंद कर देते हैं जब तक नये रेट नहीं आ जाते. इसके ठीक विपरित जब रेट घटते हैं ताे उसे लागू करने 6-7 घंटे से अधिक का समय लग जाता है. इस दाैरान पंप मालिक लाखाें रुपये की कमाई दूर-दराज से आने वाले भारी वाहनाें से कर लेते हैं. जमशेदपुर में रात भर में करीब आठ हजार लीटर डीजल आैर एक हजार लीटर से अधिक पेट्राेल की बिक्री की जाती है. सुबह के वक्त काम पर जाने आैर आने वाले लाेग भी पेट्राेल-डीजल की खरीद पुराने ही रेट पर कर पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें