बिरसानगर थाना में सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी के बयान पर दोनों के खिलाफ भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अखिलेश सिंह मिले बैंक डिटेल के आधार पर खाता को फ्रीज करने के लिए संबंधित बैंक के अधिकारियों के संपर्क में हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस की एक विशेष टीम बनायी गयी है, जो जब्त दस्तावेजों के आधार पर उसकी प्रोपर्टी को सील करने का काम करेगी. पूरे मामले की निगरानी सिटी एसपी प्रशांत आनंद कर रहे है. पुलिस के मुताबिक अखिलेश की और भी संपत्ति होने का पुलिस को पता चला है, जिसके बारे में पुलिस की पड़ताल कर रही है. सीडी तैयार कर कोर्ट को सौंपेगी पुलिस. अखिलेश सिंह के फरजी दस्तावेज बनाकर अर्जित किये गये धन का पूरा ब्योरा की सीडी पुलिस कोर्ट को सौंपेगी.
Advertisement
अखिलेश सिंह की पत्नी पर पहला मुकदमा दर्ज
जमशेदपुर: बिरसानगर थाना में अपराधी अखिलेश सिंह समेत पत्नी गरिमा सिंह पर भी फरजी दस्तावेज बनाकर धन अर्जित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. अखिलेश सिंह की पत्नी पर बिरसानगर थाना में पहला मामला धोखाधड़ी का दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में जांच के दौरान कई बड़ी हस्तियाें का भी […]
जमशेदपुर: बिरसानगर थाना में अपराधी अखिलेश सिंह समेत पत्नी गरिमा सिंह पर भी फरजी दस्तावेज बनाकर धन अर्जित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. अखिलेश सिंह की पत्नी पर बिरसानगर थाना में पहला मामला धोखाधड़ी का दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में जांच के दौरान कई बड़ी हस्तियाें का भी नाम जोड़ने की तैयारी में है.
इस बार अखिलेश को हो सकता है नुकसान. पुलिस की कार्रवाई में जो प्रोपर्टी के दस्तावेज पुलिस को हाथ लगे हैं. उनका दावा करने वाला अखिलेश सिंह के अलावा कोई नहीं है. अखिलेश सिंह की तसवीर लगे दस्तावेज और उस पर किसी दूसरे का नाम और पता यह बताते हैं कि अखिलेश ने अपने फरजी नामों से प्रोपर्टी तैयार की है, जिसे पुलिस इडी के तहत मामला दर्ज करा जब्त करायेगी. इससे पहले भी अखिलेश की संपत्ति को इडी ने जब्त किया था, लेकिन कुछ दावेदार सामने आ गये थे. इस बार अभी तक कोई दावेदार नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement