Advertisement
चलती ट्रेन में मनचलों पर नजर रखेगी महिला जवान
जमशेदपुर : चलती ट्रेनों में लगातार हो रही छेड़खानी की घटना को देखते हुए ट्रेन गश्ती पार्टी के साथ महिला जवानों को शामिल करने की योजना बनायी गयी है. इसका मुख्य काम ट्रेन में होने वाली छेड़खानी को रोकना और ट्रेनों में घूमने वाले मनचलों पर पैनी नजर बनाये रखना है. इस संबंध में जानकारी […]
जमशेदपुर : चलती ट्रेनों में लगातार हो रही छेड़खानी की घटना को देखते हुए ट्रेन गश्ती पार्टी के साथ महिला जवानों को शामिल करने की योजना बनायी गयी है. इसका मुख्य काम ट्रेन में होने वाली छेड़खानी को रोकना और ट्रेनों में घूमने वाले मनचलों पर पैनी नजर बनाये रखना है. इस संबंध में जानकारी देते हुए रेल एसपी मो अर्शी ने बताया कि आरपीएफ अौर जीआरपी संयुक्त रूप से मिल कर काम कर रही है. ऐसे में हाल के दिनों में ट्रेन में छेड़खानी की कई घटनाएं प्रकाश में आयी है.
इसकी जानकारी ट्यूटर से मिली है. घटनाओं को देखते हुए दोनों पुलिस मिल कर काम करेगी. इस दौरान आरपीएफ के साथ मिल कर गश्ती पार्टी में महिला जवानों को भी शामिल किया जायेगा. रेल एसपी मो अर्शी ने बताया कि जवानों को छेड़खानी की घटना को कम करने के लिए विशेष प्रकार की ट्रेनिंग भी दी जानी है. इसके अलावा आरपीएफ के वरीय अधिकारी के साथ बैठक कर इसे जल्द से जल्द शुरू कर दिया जायेगा, ताकि सफर के दौरान महिला रेल यात्री को कोई परेशानी नहीं हो. पुलिस महिला जवानों को तैनात करने के लिए कई प्रकार का प्रशिक्षण भी दी जायेगी.
ट्रेन से कट कर सीआरपीएफ के एएसआइ की मौत
टाटानगर स्टेशन लोको फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने स 190 सीआरपीएफ बटालियन के जवान की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. घटना के संबंध में रेल पुलिस ने बताया कि मृतक के बैग से सीआरपीएफ के कई पेपर मिला है. वहीं उसके नाम के बारे में जानकारी नहीं मिली है. रेल पुलिस ने सुंदरनगर 106 के पदाधिकारी को घटना की सूचना दी है. इसके बाद सीआरपीएफ 106 के पदाधिकारियों ने मृत सीआरपीएफ के बारे में कई जानकारी प्राप्त की है. रेल पुलिस ने अनाधिकृत रूप से बताया कि मृतक के बारे में जानकारी मिल गयी है. वह संभवत: एएसआइ के पद पर थे. मूल रूप से सिमडेगा के रहने वाले हैं. सिमडेगा के एक परिवार को सूचना भी दी गयी है. परिवार के लोगों के शिनाख्त करने के बाद ही सही जानकारी मिल पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement