Advertisement
घात लगाकर पुटकुल के आने का किया इंतजार, फिर पोपो और अजीत ने मारी गोली, जीप चालक की हत्या में डुमरिया से दो गिरफ्तार
जमशेदपुर. रामनगर शाखा मैदान के पास बागबेड़ा थाना के निजी जीप चालक रिषाल पासवान उर्फ पुटकूल (बेडाढ़ीपा निवासी) की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पोपो और अजीत साह को पुलिस ने डुमरिया से गिरफ्तार कर लिय है. दोनों घटना के बाद से परिवार के साथ डुमरिया में छुपा हुआ था. पुलिस ने हत्या में […]
जमशेदपुर. रामनगर शाखा मैदान के पास बागबेड़ा थाना के निजी जीप चालक रिषाल पासवान उर्फ पुटकूल (बेडाढ़ीपा निवासी) की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पोपो और अजीत साह को पुलिस ने डुमरिया से गिरफ्तार कर लिय है. दोनों घटना के बाद से परिवार के साथ डुमरिया में छुपा हुआ था.
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दोनों हथियार व बाइक भी जब्त कर ली है. दोनों ने पूछताछ में कुछ अन्य जगहों पर हथियार छुपाकर रखे जाने की बात पुलिस को बतायी है, जिसके आधार पर पुलिस हल्दीपोखर समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि 21 मार्च को सुबह पौने सात बजे थाना की जीप चलाकर अपने साथी रॉबिन के साथ घर लौट रहे पुटकूल को बाइक सवार पोपो और अजीत साह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में पुटकुल के भाई नवीन पासवान के बयान पर बागबेड़ा थाना में पोपो और अजीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. मेरा धंधा बंद करा, पुटकुल कराता था शराब का धंधा, इसलिए मारा. पोपो व अजीत साह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि स्टेशन गोलचक्कर के पास एक होटल के पीछे में शराब का कारोबार चलता था. पुटकुल ने पुलिस के साथ मिलकर छापामारी कर उसके सामानों को जब्त कर लिया था. जिसके बाद बाद वह उनके अड्डा को बंद करा खुद शराब का कारोबार करने लगा. पुटकूल अक्सर उसके माल को पकड़वा दे रहा था. हमेशा धमकी देता था, इस वजह से मिलकर मार डाला.
रोजाना रामनगर में गांजा पीने जाता था
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुटकूल पिछले पौने दो वर्ष से बागबेड़ा थाना की जीप चला रहा था. वह रात में ही थाना की जीप चलाता था. सुबह घर जाने से पहले वह रोजाना पुटकुल रामनगर शाखा मैदान के हनुमान मंदिर के पास दोस्तों संग कुछ देर बैठकी लगाता था और गांजा पीता था. 21 मार्च को भी पोपो और अजीत वहीं पर पुटकुल के आने का इंतजार कर रहा था. जैसे ही वह पहुंचा उसके कुछ देर बाद पोपो और अजीत मौके पर पहुंचा और उसको गोली मारकर फरार हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement