27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना के जीप चालक को फोन कर बुलाया, मारी छह गोली

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना के प्राइवेट जीप चालक सह बेडाढ़ीपा निवासी रिषाल पासवान उर्फ पुटकुल (25) की मंगलवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गयी. रामनगर शाखा मैदान के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने सुबह पौने सात बजे के करीब पुटकुल पर निशाना साधते हुए छह गोली मारी. तीन गोली उसके सिर में […]

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना के प्राइवेट जीप चालक सह बेडाढ़ीपा निवासी रिषाल पासवान उर्फ पुटकुल (25) की मंगलवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गयी. रामनगर शाखा मैदान के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने सुबह पौने सात बजे के करीब पुटकुल पर निशाना साधते हुए छह गोली मारी. तीन गोली उसके सिर में और एक छाती में लगी. घटना के बाद घायल पुटकुल को उसका भाई बाइक से टीएमएच ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर डीएसपी बिमल कुमार, जुगसलाई थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से छह खोखा, पिलेट बरामद किया है.

साथ ही घटनास्थल से 10 फीट की दूरी पर पड़ी पुटकुल की बाइक (जेएच06बी-8314) भी थाना ले गयी है. घटना के समय पुटकुल के साथ उसका साथी रॉबिन था जो फायरिंग के बाद भाग गया. बाद में पुलिस ने चश्मदीद राॅबिन को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. रॉबिन ने पुलिस को पोपो व अजीत साह द्वारा हत्या किये जाने की बतायी है.

पुलिस रॉबिन की भूमिका भी संदिग्ध मान रही है. घटना के बाद गांधीनगर निवासी पोपो व अजीत परिवार के साथ फरार हो गया. घटना को शराब के अवैध कारोबार से जोड़ कर देखा जा रहा है. मामले में मृतक के भाई के बयान पर पोपो व अजीत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फोन कर बुलाया और मार दी गोली. पुलिस के मुताबिक पुटकुल पिछले पौने दो वर्ष से बागबेड़ा थाना का जीप (बतौर प्राइवेट चालक) चला रहा था. वह प्राय: रात में ही जीप चलाता था. जीप चला कर मंगलवार की सुबह अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इस बीच रॉबिन ने उसे कॉल कर रामनगर बुलाया. शाखा मैदान के पास वह रॉबिन के साथ खड़ा था. इस बीच बाइक सवार पोपो व अजीत आया और उसे गोली मारकर रामनगर से बागबेड़ा कॉलोनी की तरफ जाने वाले रास्ते से भाग निकले. भाई का है टेंट का कोराबार. पुटकुल के भाई नवीन ने बताया कि शराब कारोबारी संजीत साह, रंजीत साह, अजीत साह तथा पोपो ने मिलकर हत्या की है. पिछले एक वर्ष से उससे विवाद चल रहा था. हरहरगुट्टू में देविका टेंट हाउस का उसका कारोबार है. पुटकुल का अंडा का कारोबार था.

दिसंबर 2016 में पुटकुल व पोपो के बीच हुआ था विवाद
पुलिस सूत्रों की माने तो पुटकुल थाना का जीप चलाने के साथ-साथ अवैध शराब के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था. दिसंबर 2016 में स्टेशन चौक पर एक होटल के पीछे अवैध शराब बेचने को लेकर पोपो और पुटकुल के बीच विवाद हुआ था. पोपो की शराब पुटकुल ने छीन ली थी. बाद में पुटकुल पीपल पेड़ के पास शराब बेचवाता था. कुछ वर्ष पूर्व उसी पीपल पेड़ के पास प्रेम दुबे की हत्या हुई थी. पोपो बागबेड़ा में शराब माफिया के साथ मिलकर कारोबार कर रहा था, लेकिन पुटकुल इसमें बाधक बन रहा था.
जिला पार्षद के चुनाव में खड़ा हुआ था पुटकुल
रामनगर के लोगों के मुताबिक पुटकुल शांत स्वभाव का था. वर्ष 2015 में वह जिला पार्षद का चुनाव (चुनाव चिह्न टेंपो छाप) लड़ा था और उसे 214 वोट मिले थे. रामनगर में वह जाना-पहचाना चेहरा था. पुटकुल खड़ा था, अचानक एक युवक आया और गोली मार दी. पुटकुल को जिस जगह पर गोली मारी गयी, वहां से 25 कदम की दूरी पर राजेंद्र शर्मा का घर है. घटना के समय राजेंद्र शर्मा घर के बाहर मैदान में गाय का दूध दूह रहे थे. उन्होंने देखा कि पुटकुल बाइक पर ही खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा था. कुछ देर बाद एक बाइक आयी और पुटकुल के पास जाकर रुकी. युवक बाइक पर ही सवार रहा और पिस्तौल से गोलियां चलायीं और भाग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें