कॉलेजों नहीं चलने देंगे कक्षाएं, भरा जा सकेगा परीक्षा फार्म : नीतीश कुमार
Advertisement
कोल्हान में छात्र संगठनों का कॉलेज बंद आज
कॉलेजों नहीं चलने देंगे कक्षाएं, भरा जा सकेगा परीक्षा फार्म : नीतीश कुमार जमशेदपुर : केयू छात्र संघ समेत विभिन्न छात्र संगठनों ने सोमवार को विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में बंदी की घोषणा की है. इस दौरान कक्षाएं नहीं चलने दी जायेंगी, जबकि परीक्षा फार्म भरने का कार्य बंद से मुक्त रखा […]
जमशेदपुर : केयू छात्र संघ समेत विभिन्न छात्र संगठनों ने सोमवार को विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में बंदी की घोषणा की है. इस दौरान कक्षाएं नहीं चलने दी जायेंगी, जबकि परीक्षा फार्म भरने का कार्य बंद से मुक्त रखा जायेगा. विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष नीतीश कुमार व विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से रविवार को निर्मल गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. छात्र नेताओं ने कहा कि कॉलेजों में सिर्फ परीक्षा फार्म भरने का कार्य होगा, इसके अलावा अन्य कार्य करने पर कॉलेज प्रशासन को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है.
नीतीश व अन्य ने कुलपति पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि करीम सिटी कॉलेज छात्र संघ चुनाव नहीं करा कर छात्रों को प्रतिनिधित्व नहीं देता. बावजूद इस कॉलेज को युवा महोत्सव की मेजबानी दे दी गयी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में रांची विश्वविद्यालय के समय जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में विवि का युवा महोत्सव हुआ था. तब विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष समेत अन्य पदधारियों को मंच पर बुला कर सम्मानित किया गया था.
सभी छात्र प्रतिनिधियों का परिचय कराया गया था. लेकिन यहां पिछले वर्ष व इस वर्ष भी युवा महोत्सव में छात्र प्रतिनिधियों को सम्मान न देकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह साबित कर दिया है कि यहां छात्र संघ चुनाव औपचारिकता मात्र है. विश्वविद्यालय के 80 हजार छात्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र संघ पदधारियों को सम्मान नहीं दिया जा रहा है. संवाददाता सम्मेलन में एनएसयूआइ के सुशील तिवारी, राहुल, अभाविप के सोनू ठाकुर, सूरज सिंह, अभिषेक, झारखंड छात्र मोरचा के अरुण मुर्मू, मो सरफराज, प्रेम प्रकाश दूबे उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement