बैठक में आर रवि प्रसाद ने ही सवाल उठाया कि बाजारों को नहीं बनाया जा रहा है जबकि 50 साल से बाजार पूर्व की स्थिति में है. उन्होंने बाजारों का कायाकल्प करने की बात कही. इस पर वीपी सीएस ने बताया कि बाजारों को नये सिरे से बनाने की पहल शुरू हो गयी है और सरकार खुद पहल कर चुकी है. टाटा स्टील इसमें सहयोगी की भूमिका में होगी. शहर के बाजार देश के टॉप बाजार में शुमार होंगे.
Advertisement
टाटा स्टील: शहर के सभी बाजार बनेंगे वर्ल्ड क्लास
जमशेदपुर: शहर के सभी बाजारों को सुविधा के लिहाज से वर्ल्ड क्लास बनाया जायेगा. इसके लिए टाटा स्टील राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी. सभी 11 बाजारों को सुविधा सम्पन्न बनाने पर करोड़ों रुपये खर्च किये जायेंगे. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन ने काॅरपोरेट सर्विसेज के जेडीसी को संबोधित करते हुए यह […]
जमशेदपुर: शहर के सभी बाजारों को सुविधा के लिहाज से वर्ल्ड क्लास बनाया जायेगा. इसके लिए टाटा स्टील राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी. सभी 11 बाजारों को सुविधा सम्पन्न बनाने पर करोड़ों रुपये खर्च किये जायेंगे. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन ने काॅरपोरेट सर्विसेज के जेडीसी को संबोधित करते हुए यह बात कही. जेडीसी में श्री भास्करन मुख्य अतिथि थे जबकि यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे.
टीएमएच : डॉक्टर वहीं दवा लिखेंगे जो स्टॉक में होगा
जेडीसी मीटिंग में एक कर्मचारी ने सवाल उठाया कि टीएमएच में दवा को लेकर काफी परेशानी है. लोगों को कई दवाएं नहीं मिल पाती है. इस पर टीएमएच के जीएम ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि दवाओं की उपलब्धता ऑनलाइन ही दिखे ताकि लोगों को वहीं दवा डॉक्टर लिखे, जो अस्पताल में मौजूद हो. इससे दवा मिलने में परेशानी नहीं होगी. इस मौके पर लैंड, मार्केट, स्पोर्ट्स, कारपोरेट कम्यूनिकेशन समेत 29 विभागों के कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन संजय पांडेय ने किया जबकि वाइस चेयरमैन रितुराज सिन्हा भी यहां मौजूद थे. सचिव ने सचिवीय भाषण दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement