रात होने के कारण नहीं बन सका ब्रेकर. बुधवार रात होने अौर अन्य तकनीकी कारणों से ब्रेकर को दुरुस्त नहीं किया जा सका. वैकल्पिक बिजली आपूर्ति के नाम पर प्रत्येक क्षेत्र में एक-एक घंटे कर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.
रात भर इसी व्यवस्था से बिजली आपूर्ति की गयी. जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने बताया गुरुवार सुबह को नया ब्रेकर लगाया जायेगा. रात भर एक-एक घंटे रोटेशन के आधार पर प्रभावित इलाकों में बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी है.