24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूहुल जमील शायकीन ए अदब के उपाध्यक्ष बने

जमशेदपुर : रूहुल जमील मुन्ना शायकीन ए अदब के उपाध्यक्ष चुनेे गये हैं. मुन्ना ने प्रतिद्वंद्वी महशर हबीबी काे एक के मुकाबले पंद्रह मतों से पराजित किया. रविवार को शाकिर अजीमाबादी की अध्यक्षता में आयोजित सभा में चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें 16 सदस्याें ने मतदान किया. शाकिर अजीमाबादी ने सभा में कहा कि संस्था काे […]

जमशेदपुर : रूहुल जमील मुन्ना शायकीन ए अदब के उपाध्यक्ष चुनेे गये हैं. मुन्ना ने प्रतिद्वंद्वी महशर हबीबी काे एक के मुकाबले पंद्रह मतों से पराजित किया. रविवार को शाकिर अजीमाबादी की अध्यक्षता में आयोजित सभा में चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें 16 सदस्याें ने मतदान किया. शाकिर अजीमाबादी ने सभा में कहा कि संस्था काे मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. संस्था के सरपरस्त रिजवान वास्ती ने सदस्यों को अदारे के कार्यक्रमाें की जानकारी दी.

सचिव अलहाज अशरफ अली अशरफ ने बताया कि गांधी मैदान में अॉल इंडिया मुशायरे का आयाेजन किया जायेगा, जिसमें ख्यात शायर मकसूद अनवर खान मुख्य अथिति हाेंगे. इसके अलावा शायकीन ए अदब की एक पुस्तक का विमाेचन होगा तथा शहर के प्रतिष्ठित लाेगाें काे सम्मानित भी किया जायेगा. सभा में मेहताब अनवर, महफूज आलम, महशर हबीबी, कुर्शीद अजहर, मोहम्मद शहाबुद्दीन, माेहम्मद अब्बास अंसारी, मंजूर आलम साबरी, जमशेद आलम रहबर के अलावा स्थानीय लाेग माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें