महिलाओं के लिए 50 सीटें आरक्षित होंगी. शहरी इलाकों के उम्मीदवारों के लिए दसवीं उतीर्ण अौर ग्रामीण के लिए सातवीं उतीर्ण की अहर्ता होगी. उक्त बहाली के लिए आवेदन 3 से 20 मार्च 2017 तक जिला समादेष्टा, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी सरायकेला- खरसावां कार्यालय में अवकाश के दिन को छोड़कर शेष सभी दिन सुबह साढ़े दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक जमा हो सकेंगे.
इस संबंध में सरायकेला खरसावां के डीसी, एसी अौर जिला समादेष्टा के संयुक्त हस्ताक्षर से इस बहाली का विधिवत नोटिफिकेशन जारी हुआ है.