Advertisement
टाटा मोटर्स : हाइड्रोलिक ट्रॉली गिरने से दो ठेका कर्मी घायल
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी परिसर में शुक्रवार (दोपहर 2.35 बजे) को लिफ्ट ट्रक पर चढ़ कर पोल की पेंटिंग कर रहे दो ठेका कर्मी घायल हो गये. घायल कर्मी विश्वंभर और भोला एमएलई इलेक्ट्रिकल ठेका कंपनी के कर्मचारी हैं. दोनों कंपनी के इआरसी जाने वाले रास्ते में सिग्नल लाइट के पास लिफ्ट ट्रक (स्ट्रीट […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी परिसर में शुक्रवार (दोपहर 2.35 बजे) को लिफ्ट ट्रक पर चढ़ कर पोल की पेंटिंग कर रहे दो ठेका कर्मी घायल हो गये. घायल कर्मी विश्वंभर और भोला एमएलई इलेक्ट्रिकल ठेका कंपनी के कर्मचारी हैं. दोनों कंपनी के इआरसी जाने वाले रास्ते में सिग्नल लाइट के पास लिफ्ट ट्रक (स्ट्रीट लाइट मैनटेनेंस ट्रक ) पर चढ़ कर पोल की रंगाई कर रहे थे.
तकनीकी खराबी की वजह से हाइड्रोलिक ट्राली (जिस पर दोनों कर्मी खड़े थे) के अचानक गिर जाने से दोनों घायल हो गये. घटना में ठेका कर्मी विश्वभंर को हाथ और सिर में जबकि भोला को हल्की चोट लगी. घटना के बाद दोनों को टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. देर शाम इलाज के उपरांत अस्पताल से उन्हें रिलीज कर दिया गया. एमएलई इलेक्ट्रिकल कंपनी परिसर में इलेक्ट्रिकल का कार्य करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement