27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन मेन लाइन जोड़ने का काम रोका

जमशेदपुर. टाटा स्टील ने मानगो स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में बालीगुमा पावर ग्रिड को चांडिल-गोलमुरी ग्रिड (1.32 केवी हाइटेंशन मेन लाइन) से कनेक्शन जोड़ने के काम को रोक दिया है. बताया जाता है कि टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट अौर सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट ने लीज भूमि में बिना एनओसी लिये मोनो पोल गाड़ने का विरोध करते हुए […]

जमशेदपुर. टाटा स्टील ने मानगो स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में बालीगुमा पावर ग्रिड को चांडिल-गोलमुरी ग्रिड (1.32 केवी हाइटेंशन मेन लाइन) से कनेक्शन जोड़ने के काम को रोक दिया है. बताया जाता है कि टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट अौर सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट ने लीज भूमि में बिना एनओसी लिये मोनो पोल गाड़ने का विरोध करते हुए काम रुकवा दिया साथ ही मोनो पोल गाड़ने के लिए संबंधित दस्तावेज कार्यालय में जमा करने को कहा.

इसे लेकर टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के पदाधिकारी ज्योति ने निर्माणाधीन स्थल का दौरा भी किया. दूसरी अोर बालीगुमा पावर ग्रिड के प्रभारी पदाधिकारी पीके जायसवाल अौर पावर ग्रिड के पदाधिकारी पी रवींद्र ने सरकार के प्रोजेक्ट, ट्रांसपोर्टनगर के समीप नाला के ऊपर हाइटेंशन तार ले जाने से संबंधित विभाग का एनओसी, मोनो पोल के दस्तावेज अौर मोनो पोल के साथ प्रोजेक्ट का एक अलग से नक्शा गुरुवार को जमा किया.

बालीगुमा ग्रिड के लिए ट्रांसपोर्टनगर से हाइटेंशन मेन लाइन का कनेक्शन को लेकर टाटा स्टील ने कुछ आपत्ति जतायी है, लेकिन काम रोकने जैसी बात नहीं है.
पीके जायसवाल, प्रभारी प्रभारी बालीगुमा पावर ग्रिड, मानगो, जमशेदपुर.

मंत्री ने की टाटा स्टील व जेएसइबी से बात. मंत्री सरयू राय ने टाटा स्टील व जेएसइबी के अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की है तथा 15 मार्च तक पूरे मामले को सुलझा लेने को कहा है ताकि विकास कार्य की गति धीमी न पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें