21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत लेते मुखिया और पंचायत सेवक गिरफ्तार

बहरागोड़ा/जमशेदपुर. बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय के पास पाटपुर पंचायत मंडप (कृषि उत्पादन सह प्रशिक्षण केंद्र) से बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मुखिया दीनबंधु खाटुवा और पंचायत सेवक सोनाराम मुर्मू को 12 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसीबी की टीम दोनों को सोनारी (जमशेदपुर) स्थित विभाग के थाने […]

बहरागोड़ा/जमशेदपुर. बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय के पास पाटपुर पंचायत मंडप (कृषि उत्पादन सह प्रशिक्षण केंद्र) से बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मुखिया दीनबंधु खाटुवा और पंचायत सेवक सोनाराम मुर्मू को 12 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसीबी की टीम दोनों को सोनारी (जमशेदपुर) स्थित विभाग के थाने ले आयी. 14वें वित्त आयोग से स्वीकृत 1.30 लाख की योजना का अंतिम विपत्र बनाने के लिए मुखिया व पंचायत सेवक ने अभिकर्ता विश्वजीत साव से 10 प्रतिशत का कमीशन बतौर घूस मांगा था.
15 दिन पहले एसीबी से की थी शिकायत : 14वें वित्त आयोग के तहत पाटपुर पंचायत में 1.30 लाख रुपये से तापस साव के घर के पीछे से विश्वजीत साव के घर तक 150 फीट पक्की नाली निर्माण के लिए योजना स्वीकृत हुई है. इसके अभिकर्ता विश्वजीत साव हैं. विश्वजीत साव ने बताया कि अंतिम विपत्र (इस पर मुखिया व पंचायत सेवक के हस्ताक्षर होते हैं) बनाने के लिए मुखिया और पंचायत सेवक ने 10 प्रतिशत कमीशन मांगा था. 15 दिन पूर्व उन्होंने एसीबी से इसकी शिकायत की. एसीबी ने शिकायत की जांच की, जो सही पायी गयी. इसके बाद रिश्वत मांगने के आरोपी मुखिया व पंचायत सेवक को रंगेहाथों गिरफ्तार करने की योजना बनायी गयी.
घूस लेते ही पहुंची एसीबी की टीम : डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने बुधवार को जाल बिछाया. पंचायत मंडप में बुधवार को मुखिया और पंचायत सेवक बैठे थे. तभी एक सूमो प्रखंड मुख्यालय के समीप खड़ी हुई. वाहन से पांच लोग उतरे और बाइक लेकर पंचायत मंडप पहुंचे. विश्वजीत साव ने मुखिया व पंचायत सेवक को 12 हजार रुपये दिये. उन्होंने रुपये अपनी जेब में रख लिये. इसी समय एसीबी ने उन्हें दबोच लिया.
अगर कोई घूस मांगता है, तो इसकी जानकारी दें. रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों और संबंधित अन्य के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
मनोज कुमार सिंह, एसपी (एसीबी, जमशेदपुर)
मैंने विश्वजीत साव से कमीशन की राशि नहीं मांगी थी. मुझे साजिश के तहत फंसाया गया. विश्वजीत साव ने जबरन मेरी जेब में 12 हजार रुपये रख दिये थे. मैं निर्दोष हूं.
दीनबंधु खाटुआ, मुखिया (पाटपुर पंचायत) सह बहरागोड़ा लैंपस अध्यक्ष.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें