अगर कोई घूस मांगता है, तो इसकी जानकारी दें. रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों और संबंधित अन्य के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
बहरागोड़ा के पाटपुर पंचायत मंडप से एसीबी ने पकड़ा
अगर कोई घूस मांगता है, तो इसकी जानकारी दें. रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों और संबंधित अन्य के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जायेगी. एसपी (एसीबी, जमशेदपुर) : मैंने विश्वजीत साव से कमीशन की राशि नहीं मांगी थी. मुझे साजिश के तहत फंसाया गया. विश्वजीत साव ने जबरन मेरी जेब में 12 हजार रुपये रख दिये थे. […]
एसपी (एसीबी, जमशेदपुर) : मैंने विश्वजीत साव से कमीशन की राशि नहीं मांगी थी. मुझे साजिश के तहत फंसाया गया. विश्वजीत साव ने जबरन मेरी जेब में 12 हजार रुपये रख दिये थे. मैं निर्दोष हूं.
दीनबंधु खाटुआ, मुखिया (पाटपुर पंचायत) सह बहरागोड़ा लैंपस अध्यक्ष.
कोल्हान में पहली बार घूसखोरी में हुई किसी जनप्रतिनिधि की गिरफ्तारी
1.30 लाख की नाली के निर्माण में 10 प्रतिशित कमीशन मांगने का आरोप
घूस लेते ही पहुंची एसीबी की टीम : डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने बुधवार को जाल बिछाया. पंचायत मंडप में बुधवार को मुखिया और पंचायत सेवक बैठे थे. तभी एक सूमो प्रखंड मुख्यालय के समीप खड़ी हुई. वाहन से पांच लोग उतरे और बाइक लेकर पंचायत मंडप पहुंचे. विश्वजीत साव ने मुखिया व पंचायत सेवक को 12 हजार रुपये दिये. उन्होंने रुपये अपनी जेब में रख लिये. इसी समय एसीबी ने उन्हें दबोच लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement