Advertisement
सिलेंडर से गैस की जगह निकला बालू
जमशेदपुर : मानगाे के डिमना राेड हिल व्यू गार्डेन स्थित ग्रीन इंडेन सर्विस द्वारा भाजपा नेता विजय कुमार चाैबे को आपूर्ति किये गये गैस सिलेंडर में रसोई गैस की जगह बालूनुमा कण पाये जाने पर मानगाे पारसनगर में हंगामा हुआ. जानकारी मिलने पर विशिष्ट आपूर्ति पदाधिकारी विंदेश्वरी तमता ने मार्केटिंग अॉफिसर काे वहां भेजा. एमआे […]
जमशेदपुर : मानगाे के डिमना राेड हिल व्यू गार्डेन स्थित ग्रीन इंडेन सर्विस द्वारा भाजपा नेता विजय कुमार चाैबे को आपूर्ति किये गये गैस सिलेंडर में रसोई गैस की जगह बालूनुमा कण पाये जाने पर मानगाे पारसनगर में हंगामा हुआ. जानकारी मिलने पर विशिष्ट आपूर्ति पदाधिकारी विंदेश्वरी तमता ने मार्केटिंग अॉफिसर काे वहां भेजा. एमआे ने सिलेंडर जब्त कर लिया है.
पारसनगर निवासी उपभोक्ता ने आपूर्ति विभाग से इसकी लिखित शिकायत की है. विभागीय पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच होगी तथा दाेषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उधर घटना के चार घंटे बाद एजेंसी ने उपभाेक्ता काे दूसरा सिलेंडर उपलब्ध करा दिया है. श्री चाैबे ने बताया कि अपने कंज्यूमर नंबर 1578 के माध्यम से उन्हाेंने गैस सिलेंडर बुक कराया था. मंगलवार काे रिफिल ब्वाय सिलेंडर लेकर आया. चूल्हे में लगाया ताे उससे गैस नहीं निकली. भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि उपभाेक्ता से धाेखाधड़ी के आरोप में मानगो थाना में मामला दर्ज किया गया है.
रिपाेर्ट मिलने पर कार्रवाई : एसआेआर. अनुभाजन विभाग के एसाेआर विंदेश्वर ततमा ने बताया कि मामले की जांच के लिए मानगाे के एमआे रामपूजन राही काे नियुक्त किया गया है. वे जांच कर अपनी रिपाेर्ट साैंपेंगे, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उपभाेक्ता काे गैस सिलेंडर बदल कर प्रदान कर दिया गया है.
सिलेंडर काे लुढ़का कर ले जाते समय ही अजीब आवाज आ रही थी. चूल्हे में फिट करने के बाद गैस नहीं निकली. रिफिल ब्वाॅय से शिकायत की तो कहने लगा वे सिलेंडर घर में नहीं बनाते, गाेदाम से लाते हैं, वहीं शिकायत करें. जब इंडेन कार्यालय में शिकायत की तो वहां माैजूद लाेग मुझे ही भला-बुरा कहने लगे.
विजय चाैबे, भाजपा नेता, पारसनगर
गैस सिलेंडर काे मैंने खुद हिलाकर देखा, उसमें छन-छन की आवाज आ रही थी. वजन पूरा था, लेकिन गैस नहीं निकल रही थी. सिलेंडर वापस मांगा गया, लेकिन उपभाेक्ता ने नहीं दिया. सिलेंडर मुझे वापस मिलता ताे उसे जांच के लिए प्लांट भेजते. उपभाेक्ता काे दूसरा सिलेंडर प्रदान कर दिया है. सिलेंडर के अंदर बालू कैसे आया, वे खुद हैरान हैं.
आनंद प्रभात, मालिक ग्रीन इंडेन सर्विस, हिल व्यू डिमना राेड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement