छात्रा फरहत बानो को नहीं मिल सका एडमिट कार्ड
Advertisement
कॉलेज की लापरवाही से इंटर छात्रा परीक्षा से वंचित
छात्रा फरहत बानो को नहीं मिल सका एडमिट कार्ड मामला ग्रेजुएट कॉलेज का : परीक्षा फाॅर्म व फीस जमा करने के बाद भी कॉलेज ने जैक को नहीं भेजा परीक्षा फाॅर्म जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से छात्रा फरहत बानो इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी. फरहत ने […]
मामला ग्रेजुएट कॉलेज का : परीक्षा फाॅर्म व फीस जमा करने के बाद भी कॉलेज ने जैक को नहीं भेजा परीक्षा फाॅर्म
जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से छात्रा फरहत बानो इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी. फरहत ने इंटर की परीक्षा के लिए इस बार दोबारा फाॅर्म भरा था. लेकिन उसका परीक्षा फाॅर्म झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) नहीं भेजा गया. इस कारण उसे एडमिट कार्ड निर्गत नहीं हुआ. अंतत: उसे परीक्षा से वंचित होना पड़ा. परीक्षा शुरू होने से पहले फरहत, उसके अभिभावक व छात्र नेता पवन सिंह ने प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल से मिल उसे परीक्षा में शामिल कराने की व्यवस्था करने की मांग की.
लेकिन डॉ शुक्ल ने अब ऐन वक्त पर उनकी मदद करने में असमर्थता जतायी. इसे लेकर उन्होंने प्राचार्य कक्ष में हंगामा भी मचाया. वहीं इंटरमीडिएट के शिक्षक बीडी सिंह से उनकी नोंक-झोंक हुई. इसके बाद उन्होंने प्रभारी प्राचार्या से श्री सिंह समेत संबंधित लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
क्या कहते हैं अभिभावक
फरहत बानो के अभिभावक मो ताहिर ने बताया कि पिछले कई दिनों से वे एडमिट कार्ड के लिए कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं. दो दिन पूर्व कॉलेज द्वारा लिखित दिये जाने के बाद वे जैक गये, लेकिन एडमिट कार्ड निर्गत नहीं हो सका. फरहत को बताया गया था कि उसका एडमिट कार्ड नहीं आया है. क्योंकि जैक में उसका फाॅर्म जमा नहीं हुआ है. दो दिन पूर्व ही फरहत ने कॉलेज कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन स्लिप और परीक्षा फाॅर्म जमा करने के सबूत के तौर पर बैंक चालान दिखाया, तो वहां मौजूद बीडी सिंह ने बैंक चालान को लेकर उसके पीछे लिखे रिसीविंग को कलम से काट दिया. इस कारण उनकी श्री सिंह से भी नोक-झोंक हुई.
इसकी जांच की गयी है, छात्रा का फाॅर्म व डिटेल्स जैक भेजा गया था, लेकिन किस कारणवश एडमिट कार्ड नहीं आया, यह भी जांच का विषय है. पूरी जांच के बाद लिपिक या कर्मचारी दोषी पाये गये, तो कार्रवाई की जायेगी.
डॉ उषा शुक्ल, प्रभारी प्राचार्या, ग्रेजुएट कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement