28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक-इंटर की परीक्षा कल से सकारात्मक सोच रखें विद्यार्थी

जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी, शनिवार से आरंभ हो रही है. परीक्षा को लेकर विभागीय व प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं परीक्षार्थियों में अब परीक्षा का इंतजार है. इससे पूर्व परीक्षार्थियों के लिए जरूरी है कि कुछ बातों पर खासा ध्यान […]

जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी, शनिवार से आरंभ हो रही है. परीक्षा को लेकर विभागीय व प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं परीक्षार्थियों में अब परीक्षा का इंतजार है. इससे पूर्व परीक्षार्थियों के लिए जरूरी है कि कुछ बातों पर खासा ध्यान दें. सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा केंद्र पर जायें. इससे परीक्षा आसान हो सकती है. परीक्षा के दौरान अपनी सेहत समेत दिनचर्या पर भी खासा ध्यान रखें. ताकि शांत व फ्रेश मिजाज के साथ वे परीक्षा दे सकें. इसके साथ ही परीक्षा के लिए घर से निकलने से पूर्व भी कुछ बातों पर विशेष ध्यान रखें.

इन बातों का रखें ख्याल

दिन में रीविजन के दौरान थोड़े-थोड़े अंतराल पर ब्रेक लें

परीक्षा से एक दिन पूर्व रात में पूरी नींद लें, यथासंभव जल्द सो जायें

एक दिन पूर्व ही कलम, पेंसिल, रबर आदि इकट्ठा कर रख लें

परीक्षा में जाने से पूर्व उक्त सामग्रियों समेत एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन स्लिप रख लें

बोर्ड की परीक्षा को आम तौर पर विद्यार्थी बड़ी परीक्षा समझते हैं, इस तनाव में न पड़ें

परीक्षा कक्ष में प्रश्नपत्र मिलने के बाद उसे शांत मन व ध्यान से पढ़ें

जिन प्रश्नों का उत्तर आपको आता है, उसे पहले पूरा करें

मोबाइल या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर न जायें, ये वस्तुएं परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने में बाधक बन सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें