इसके बाद प्रमाण पत्र निर्गत होता है. राजस्वकर्मी के हड़ताल पर जाने के कारण आवेदन उनके लॉग इन में ही रह जा रहे हैं अौर आगे नहीं बढ़ रहे हैं. विभिन्न तरह की बहाली निकले होने के कारण हड़ताल के कारण शहरी क्षेत्र के सबसे ज्यादा आवेदन लंबित हैं.
शहरी क्षेत्र में स्थानीय प्रमाण पत्र के लगभग 8 सौ आवेदन लंबित हैं जिसमें जेएनएसी क्षेत्र के 300, मानगो अक्षेस के 180 अौर जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र के 82 हैं. बताया जाता है कि जिला प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की जाती है तो एक-दो दिनों में संख्या अौर बढ़ सकती है.