Advertisement
986 ऋणधारकों के पास 10 करोड़ बकाया
गम्हरिया. गम्हरिया लैम्पस के गम्हरिया, आदित्यपुर व जामजोड़ा शाखा से ऋण लेने वाले करीब 986 लोगों के पास लगभग दस करोड़ रुपये बकाया है. इसकी वसूली करना लैम्पस के लिए कड़ी चुनौती बन गयी है. गम्हरिया लैम्पस के अध्यक्ष बास्को बेसरा ने बताया कि ऋणधारकों में आदित्यपुर शाखा के 646, गम्हरिया के 265 व जामजोड़ा […]
गम्हरिया. गम्हरिया लैम्पस के गम्हरिया, आदित्यपुर व जामजोड़ा शाखा से ऋण लेने वाले करीब 986 लोगों के पास लगभग दस करोड़ रुपये बकाया है. इसकी वसूली करना लैम्पस के लिए कड़ी चुनौती बन गयी है. गम्हरिया लैम्पस के अध्यक्ष बास्को बेसरा ने बताया कि ऋणधारकों में आदित्यपुर शाखा के 646, गम्हरिया के 265 व जामजोड़ा के 75 लोग शामिल हैं. बड़े ऋणधारकों में 74 के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही उनकी सूची उपायुक्त के पास भी भेज दी जाएगी.
उपायुक्त के आदेश से नींद हराम : गम्हरिया लैम्पस के ऋणधारकों से ऋण वसूल कर प्रगति रिपोर्ट देने के उपायुक्त के निर्देश ने लैम्पस के पदाधिकारियों की नींद हराम कर दी है. वैसे उपायुक्त के निर्देश पर लैम्पस ऋण वसूली करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही ऋणधारकों से बलपूर्वक ऋण वसूली के लिए प्रशासन से पुलिस बल देने की भी मांग की जायेगी. सोमवार को गम्हरिया लैम्पस के सदस्यों की बैठक अध्यक्ष श्री बेसरा की अध्यक्षता में हुई. इसमें ऋण वसूली व खाताधारियों को उनकी जमा राशि लौटाने को लेकर बनायी जा रही रणनीति पर चर्चा की गयी.
कार्रवाई की प्रक्रिया आज से : श्री बेसरा ने बताया कि ऋणधारकों को ऋण की राशि जमा करने के लिए कई बार मौका दिया गया, लेकिन उनके द्वारा लैम्पस की अपील को नजर अंदाज कर दिया गया. मंगलवार से लैम्पस ऋणधारकों से सख्ती से पेश आने की तैयारी में है. वैसे ऋणधारक जो नोटिस के बावजूद ऋण जमा नहीं कर रहे हैं. उनकी कुर्की-जब्ती करने की भी तैयारी शुरू कर ली गयी है. इसके लिए प्रशासन से दंडाधिकारी नियुक्त करने की मांग की गयी.
खाताधारकों में जगी आस
उपायुक्त के निर्देश के बाद अब खाताधारकों में अपनी जमा राशि वापस मिलने को लेकर आस जग गयी है. लैम्पस से जमा राशि निकालने को लेकर खाता धारकों को लैम्पस का चक्कर लगाना पड़ रहा था. खाताधारियों ने बताया कि उनकी मेहनत के लाखों रुपये लैम्पस में फंसे हैं. धन वापस नही किये जाने से उनके कई आवश्यक काम नहीं हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement