कई आपाराधिक मामलों में कादिम है आरोपी
Advertisement
कादिम खान हुआ झामुमो में शामिल
कई आपाराधिक मामलों में कादिम है आरोपी आदित्यपुर : कई आपराधिक मामलों का आरोपी आदित्यपुर बस्ती एच रोड निवासी कादिम खान रविवार को पूरे तामझाम के साथ झामुमो में शामिल हुआ. उसका पार्टी में स्वागत करते हुए झामुमो नेता सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि कादिम के साथ अल्पसंख्यकों ने पार्टी में आस्था […]
आदित्यपुर : कई आपराधिक मामलों का आरोपी आदित्यपुर बस्ती एच रोड निवासी कादिम खान रविवार को पूरे तामझाम के साथ झामुमो में शामिल हुआ. उसका पार्टी में स्वागत करते हुए झामुमो नेता सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि कादिम के साथ अल्पसंख्यकों ने पार्टी में आस्था व्यक्त किया है. उस पर कुछ आरोप है, लेकिन उसके लिए न्यायालय है. उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. उस पर सबका भरोसा है. कादिम को बस्ती के लोगों का समर्थन है. कादिम खान ने कहा कि उसके समाज से जुड़ने का उद्देश्य दबे-कुचले लोगों का काम करना व उनका दु:ख-दर्द बांटना है. झामुमो ऐसी पार्टी है जो सभी वर्ग को साथ में लेकर चलती है. इससे पहले कादिम गाजा-बाजा व अपने समर्थकों के साथ बस्ती से मैक्सी-टैक्सी स्टैंड तक पहुंचे.
इनमें काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे भी शामिल थे. इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी, जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान के अलावा पितोवास प्रधान, अमृत महतो, भुंडा बेसरा, गुरुचरण मुखी, राजेश लाहा, डब्बा सोरेन, मंटू महतो, शेख हसन, युवा झामुमो के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू, महेश्वर महतो, पवित्रो बर्मन उर्फ गोरा दा, दीपक मंडल, कोकिल मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement