एनआइटी कलफेस्ट 2017 : ग्रुप डांस के विजेता बने बीट ब्रेकर्स
Advertisement
कहते हैं हमको प्यार से इंडियावाले…
एनआइटी कलफेस्ट 2017 : ग्रुप डांस के विजेता बने बीट ब्रेकर्स ग्रुप डांस के विजेताओं की सूची फर्स्ट : बीट ब्रेकर्स सेकेंड : टीम इंडिया वाले थर्ड : टीम परिंदे जमशेदपुर : कहते हैं हमको प्यार से इंडियावाले…, एक हो गये हम और तुम हम्मा हम्मा हम्मा…, ए दिल है मुश्किल … सहित कई गीतों […]
ग्रुप डांस के विजेताओं की सूची
फर्स्ट : बीट ब्रेकर्स
सेकेंड : टीम इंडिया वाले
थर्ड : टीम परिंदे
जमशेदपुर : कहते हैं हमको प्यार से इंडियावाले…, एक हो गये हम और तुम हम्मा हम्मा हम्मा…, ए दिल है मुश्किल … सहित कई गीतों पर एनआइटियंस ने जोरदार परफॉर्मेंस देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. एनआइटी में कलफेस्ट 2017 के दूसरे दिन शनिवार की शाम को कोरियो नाइट डीजे का आयोजन किया गया. जिसमें 7 अलग-अलग टीमों के द्वारा ग्रुप डांस, ख्वाब द बैंड के द्वारा रॉक बैंड परफॉर्मेंस, निशान का सोलो डांस परफॉर्मेंस,
देव व मैश का डीजे प्ले के साथ ऑडिएन्स को मिमिकरी भी देखने को मिली. कलफेस्ट के दूसरे दिन आयोजित ग्रुप डांस में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से 5 टीम एनआईटी जमशेदपुर की ही थी, एक विजयवाड़ा से एक बीआईटी मेसरा से थी.
आज होगी अमित मिश्रा की लाइव परफॉर्मेंस : फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे का सुख हर्ता दुख हर्ता ओम मंगलकर्ता…, ए दिल है मुश्किल का बुलया…, दिलवाले का मनमा इमोशन जागे… सहित बॉलीवुड के कई गाने गा चुके अमित मिश्रा एनआईटी में रविवार को अपनी लाइव परफॉर्मेंस देंगे. वहीं इस दिन फैशन शो का भी आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement