कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अल्ट्राशक्ति टीएमटी एंड पाइप के लांच कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर सह स्ट्रेटजिक पार्टनर फिल्म अभिनेता व उद्योगपति अखिलेश पांडेय रहे. इस मौके पर बाल फिल्म विकास बोर्ड के अध्यक्ष मुकेश खन्ना ने कहा कि जहां सुरक्षा है वहीं शक्तिमान है.
आज के समय में पुरुषों से ज्यादा शक्ति महिलाओं में है. विशिष्ट अतिथि सरयू राय ने कंपनी के संघर्षपूर्ण सफर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि और उच्च गुणवत्ता के ही सहारे आज कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है. इस दौरान विभिन्न प्रांतों से आये अल्ट्राशक्ति के डिस्ट्रिब्यूटर्स और डीलर्स ने जेआइपीएल ग्रुप के इंटीग्रेटेड प्लांट का अवलोकन भी किया.
कार्यक्रम के दौरानकंपनी के राजेश पांडेय और मिथिलेश पांडेय ने विभिन्न यूनिट के बारे में तकनीकी जानकारी भी दी. कार्यक्रम में सभी डिस्ट्रिब्यूटर्स और डीलरों को सम्मानित भी किया गया. अल्ट्राशक्ति संगीतमयी संध्या में अपनी आवाज का जादू एवं माटी की खुशबू बिखेरती भोजपुरी गायिका देवी ने सभी को मंत्रमुग्ध किया. नृत्यांगना संभावना सेठ ने अपनी नृत्य का लोहा मनवाया. कंपनी के डायरेक्टर मुकेश पांडेय, गजेंद्र पांडेय भी मौजूद थे.