प्रतियोगिता में 12 टीमों ने लिया हिस्सा, बिरसानगर दूसरे व मेगास्पोटिंग लायलम तीसरे स्थान पर रहा
Advertisement
लायलम फुटबॉल में सासांगडीह ने मारी बाजी
प्रतियोगिता में 12 टीमों ने लिया हिस्सा, बिरसानगर दूसरे व मेगास्पोटिंग लायलम तीसरे स्थान पर रहा पटमदा : लायलम फुटबॉल मैदान में रविवार को आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में सासांगडीह की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया. फाइनल में सासांगडीह ने बिरसागर की टीम को 5-3 से पराजित कर दिया. वहीं तीसरे स्थान […]
पटमदा : लायलम फुटबॉल मैदान में रविवार को आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में सासांगडीह की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया. फाइनल में सासांगडीह ने बिरसागर की टीम को 5-3 से पराजित कर दिया. वहीं तीसरे स्थान पर मेगा स्पोर्टिंग लायलम की टीम रही. टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में बोड़ाम जिला परिषद सदस्य स्वपन महतो, सांसद प्रतिनिधि जसवंत महतो व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह बतौर अतिथि शामिल हुए. कमेटी द्वारा विजेता टीम सासांगडीह 40 हजार, उप विजेता बिरसानगर को 30 हजार एवं मेगा स्पोर्टिंग लायलम को 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार किया गया.
मौके पर लायलम ग्रामीण कमेटी की अोर से सभी रिटायर्ड कर्मचारी, शिक्षक, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, जल सहिया व आंगनबाड़ी सेविका को सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट को कमेटी द्वारा पूरी तरह से नशा से मुक्त रखा गया था. मौके पर पार्षद सुदिप्तो दे, पूर्व पार्षद प्रदीप बेसरा, मुखिया भारती सिंह, रबनी सिंह, चंद्रखेशर टुडू, खगेंद्र नाथ सिंह, शिव चरण सिंह, नीलरतन पाल, मंगल सिंह, देवेन नाथ सिंह, हिकिम चंद्र महतो, लवधन महतो, शंकर कच्छप, सुकुमार बेसरा, खिरोत, बबलू, युधिष्ठिर सिंह, विश्वनाथ, सोहन आदि शामिल थे. आयोजन को सफल बनाने में मुखिया देवेन सिंह, शंकर कच्छप, रवि भुइयां व हिकिम महतो आदि का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement