समाधान : उद्यमियों की समस्याएं सुन एसपी राकेश बंसल ने कहा गम्हरिया : उद्यमी अपनी कंपनी में एजेंसी के माध्यम से सुरक्षाकर्मी बहाल कर लेते हैं, लेकिन उनकी निगरानी नहीं करते हैं. अगर उद्यमी रोजाना एक बार रात को भी अपनी कंपनी का दौरा कर यह जांच लें कि उनका सुरक्षाकर्मी जगा है या नहीं […]
समाधान : उद्यमियों की समस्याएं सुन एसपी राकेश बंसल ने कहा गम्हरिया : उद्यमी अपनी कंपनी में एजेंसी के माध्यम से सुरक्षाकर्मी बहाल कर लेते हैं, लेकिन उनकी निगरानी नहीं करते हैं. अगर उद्यमी रोजाना एक बार रात को भी अपनी कंपनी का दौरा कर यह जांच लें कि उनका सुरक्षाकर्मी जगा है या नहीं तो चोरी की घटना कम हो जायेगी. उक्त बातें जिले के एसपी राकेश बंसल ने एसिया भवन में उद्यमियों को संबोधित करते हुए कही.
सुरक्षा समेत अन्य समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक में उद्यमियों ने एसपी के समक्ष सुरक्षा से संबंधित अपनी समस्याएं रखी. श्री बंसल ने उसके समाधान करने का भरोसा देते हुए कहा कि आपसी तालमेल से ही समस्याओं का समाधान संभव है. इस मौके पर एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, महासचिव संतोष खेतान, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, गम्हरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार, आरआइटी थाना प्रभारी ममता कुमारी समेत आदित्यपुर व गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी उपस्थित थे.
संगठनों के सहयोग से लगेगा सीसीटीवी
एसपी श्री बंसल ने कहा कि जमशेदपुर की तर्ज पर सरायकेला-खरसावां में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने प्रस्ताव था, लेकिन कुछ कारणों से यह योजना जमीन पर नहीं आ पायी. अब क्षेत्र के उद्यमी व सामाजिक संगठनों के सहयोग से आदित्यपुर व गम्हरिया के भीड़-भाड़ वाले इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेंगे.
स्पीड ब्रेकर की जगह लगेगा बैरियर
श्री बंसल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जगह-जगह बनाये गये स्पीड ब्रेकर कारगर साबित नहीं हो रहे हैं. इसको देखते हुए अब स्पीड ब्रेकर की जगह एस प्रारूप में बैरियर लगाये जायेंगे. इसके लिए उन्होंने बैरियर लगाने के लिए क्षेत्र के उद्यमी व समाजिक संगठनों को आगे आने की अपील की.
भीड़ वाले स्थानों में लगेंगे कैमरे
अवैध धंधे संचालित होने पर नपेंगे थाना प्रभारी
एसपी श्री बंसल ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध धंधा करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब अथवा अन्य अवैध धंधा संचालित होने की सूचना मिलेगी. उक्त क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी. क्षेत्र में चल रहे स्क्रैप टालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई होगी. उन्होंने वन भूमि अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर भी कार्रवाई करने की बात कही.