Advertisement
परीक्षा बोर्ड घोषित करेगा पीएचडी फाइनल परिणाम
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में अब शोध करने वाले शोधार्थियों का फाइनल वाइवा होने के बाद एक और पड़ाव पार करना होगा. शोधार्थियों का फाइनल परिणाम तभी जारी होगा, जब विवि के परीक्षा बोर्ड सहमति देगी. बोर्ड शोधार्थियों के थिसिस की जांच कर अन्य प्रक्रिया के दस्तावेज की भी जांच करेगा. बोर्ड की स्वीकृति मिलने […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में अब शोध करने वाले शोधार्थियों का फाइनल वाइवा होने के बाद एक और पड़ाव पार करना होगा. शोधार्थियों का फाइनल परिणाम तभी जारी होगा, जब विवि के परीक्षा बोर्ड सहमति देगी.
बोर्ड शोधार्थियों के थिसिस की जांच कर अन्य प्रक्रिया के दस्तावेज की भी जांच करेगा. बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद ही शोधार्थियों का परिणाम जारी होगा. प्रशासन ने शोध करने वाले शोधार्थियों के लिये एक नया नियम लागू किया है. जिन शोधार्थियों का दिसंबर से अब तक वाइवा हो चुका है, वे नये नियम के दायरे में आयेंगे. दिसंबर से पूर्व शोधार्थी के परिणाम पर बोर्ड की सहमति नहीं ली गयी है. विवि सीधे शोधार्थी के हाथों में ही अधिसूचना थमा देता है. अब इस प्रक्रिया को खत्म कर नया नियम लागू किया गया है. शनिवार को विवि सभागार में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में दोपहर एक बजे परीक्षा बोर्ड की एक बैठक की जायेगी.
इसमें पीएचडी फाइनल वाइवा करने वाले शोधार्थियों के परिणाम पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसके अलावा निर्संग काउंसेलिंग ऑफ इंडिया द्वारा विश्वविद्यालय को भेजे गये एक पत्र पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. वहीं विवि के अंतर्गत नर्सिंग की पढ़ाई होने वाले कॉलेजों की स्थिति रिपोर्ट पर परिचर्चा भी की जायेगी.
विवि में पहले पीएचडी का फाइनल वाइवा होने के बाद सीधे शोधार्थियों के हाथों में पीएचडी उपाधि की अधिसूचना थमा दी जाती थी, लेकिन अब नये नियम के तहत शोधार्थियों के थिसिस व दस्तावेज को परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. बोर्ड की सहमति मिलने के बाद ही परिणाम घोषित किया जायेगा.
डॉ पीके पाणी, परीक्षा नियंत्रक, केयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement