टाटा वर्कर्स यूनियन. कमेटी मीटिंग में मेडिकल एक्सटेंशन पर निर्णय
Advertisement
तैयार करेंगे एक्शन प्लान
टाटा वर्कर्स यूनियन. कमेटी मीटिंग में मेडिकल एक्सटेंशन पर निर्णय साढ़े छह घंटे चली मीटिंग, 57 कमेटी सदस्यों ने उठाया मेडिकल एक्सटेंशन का मुद्दा जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में टाटा स्टील के कर्मचारियों के मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर यूनियन ने एकजुटता दिखायी. मीटिंग में सत्ता पक्ष को कमेटी मेंबरों ने […]
साढ़े छह घंटे चली मीटिंग, 57 कमेटी सदस्यों ने उठाया मेडिकल एक्सटेंशन का मुद्दा
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में टाटा स्टील के कर्मचारियों के मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर यूनियन ने एकजुटता दिखायी. मीटिंग में सत्ता पक्ष को कमेटी मेंबरों ने घेरा. कहा कि अगर दस दिन में कोई फैसला नहीं लिया जाता है तो वे संयुक्त समितियों की बैठक का बहिष्कार करेंगे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दस दिनों तक यदि पहले जैसे मेडिकल एक्सटेंशन की स्थिति नहीं हुई तो यूनियन एक्शन प्लान तैयार करेगी और लड़ाई लड़ी जाएगी.
सुबह से शाम तक चली बैठक : शनिवार की सुबह करीब नौ बजे बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कमेटी मीटिंग शुरू हुई जो करीब साढ़े छह घंटे तक चली. श्रद्धांजलि सभा के बाद पिछली कमेटी मीटिंग के मिनट्स पास किये गये. बैठक में अक्तूबर और नवंबर माह के एकाउंट्स को पास किया गया. कमेटी सदस्यों ने मेडिकल एक्शन के मुद्दे पर यूनियन के पदाधिकारियों से जानकारी ली. 57 कमेटी सदस्यों ने मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे को रखा.
सभी 11 पदाधिकारियों के साथ बैठक में चलें : सतीश
यूनियन के सहायक सचिव सतीश सिंह ने कहा कि मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर लड़ाई लड़ने के लिए पीछे न हटें. यदि मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर यूनियन के तीनों पदाधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो सभी 11 पदाधिकारी को साथ लेकर बैठक में चलें. प्रबंधन नहीं सुनता है तो रिलीज त्याग कर ड्यूटी के लिए तैयार रहें. उनके प्रस्ताव का वाइस प्रेसीडेंट शिवेश वर्मा, भगवान सिंह, असिस्टेंट सेक्रेट्री धर्मेन्द्र उपाध्याय, कमलेश सिंह और कोषाध्यक्ष प्रभात लाल ने समर्थन किया.
पूर्वजों की धरोहर का अपहरण न होने दें : आर सी इाा
कमेटी सदस्य आरसी झा ने कहा कि वर्क्स स्टैंडिंग ऑडर और कॉडिफाइड रूल्स यूनियन और प्रबंधन पर समइाौते का परिणाम है. यूनियन के पूर्वजों ने जो सुविधाएं हासिल की थी उस धरोहर का अपहरण न होने दें. इसे सही तरीके से अगली पीढ़ी तक पहुंचाएं.
समझौते को बदला नहीं जा सकता: अरुण सिंह
कमेटी सदस्य अरुण सिंह ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी एक से तीन वर्षों तक के मेडिकल एक्सटेंशन का हकदार है. इसका निर्माण त्रिपक्षीय समझौते के तहत हुआ है. समझौते में कंपनी प्रबंधन, यूनियन और सरकार तीनों शामिल हैं. समझौते को बदला नहीं जा सकता है.
एक्शन प्लान के साथ तैयार रहें : भगवान. कमेटी सदस्य भगवान सिंह ने कहा कि यूनियन एक्शन प्लान तैयार कर लड़ाई लड़ने को तैयार रहे.
विश्वासघात करने वाले को मजदूर बाहर करेंगे : भास्कर
कमेटी सदस्य एम भास्कर राव ने कहा कि मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर यूनियन कहीं लड़ाई लड़ती दिखायी नहीं दे रही है. सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. इतिहास गवाह है कि जिन अध्यक्षों ने मजदूरों के साथ विश्वासघात किया उन्हें मजदूरोें ने बाहर का रास्ता दिखलाया है. मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर यूनियन को निर्णय लेना चाहिए.
लीड रोल निभाएं महामंत्री : पीके सिंह
कमेटी सदस्य पीके सिंह ने कहा कि महामंत्री यूनियन के भीष्म पितामह हैं. उन्हें इस मुद्दे पर लीड रोल में रहना चाहिए.
कर्मचारियों का नुकसान बर्दाश्त नहीं: आरके सिंह
कमेटी सदस्य आरके सिंह ने कहा कि यूनियन भय त्याग कर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें. कर्मचारी लाखों रुपये का नुकसान बर्दाश्त नहीं करेंगे. यूनियन को कड़ा रुख अपनाना होगा.
कमेटी मेंबरों ने बढ़ाया दबाव, यूनियन पदाधिकारियों ने दिया आश्वासन
माइकल जॉन प्रेक्षागृह में कमेटी मीटिंग को संबोधित करते यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद.
सदस्यों के समर्थन से मजबूती मिली
मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर कमेटी सदस्यों से मिले समर्थन से यूनियन को मजबूती मिली है. यूनियन में सबों को बोलने का अधिकार है. यदि मेडिकल एक्सटेंशन की प्रक्रिया को पहले की तरह नहीं किया गया तो यूनियन के सभी पदाधिकारी एक्शन प्लान तैयार करेंगे और आगे की कार्रवाई होगी.
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष
यूनियन को दें दस दिनों का समय
कमेटी सदस्य यूनियन को दस दिनों का समय दें. रिलीज छोड़ कर ड्यूटी करना समस्या का समाधान नहीं है. प्रबंधन से बात नहीं बनती है तो यूनियन उनके बीच एक्शन प्लान लेकर आएगी और लडाई की शुरूआत करेंगे. यूनियन में रह कर प्रबंधन पर दबाव बनाना होगा. इस समय एकजुटता दिखाने की जरूरत है.
-बीके डिंडा, महामंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement