जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूटा. स्नातक पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन स्लिप न मिलने से क्षुब्ध छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में करीब तीन घंटे तक धरना दिया.
इस दौरान कॉलेज में भी कर्मचारियों की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया. कुछ ऐसे भी विद्यार्थी सामने आये, जिनके द्वारा गत सितंबर में ही भरा गया रजिस्ट्रेशन फार्म विश्वविद्यालय नहीं भेजा गया है. धरना में शामिल अधिकतर विद्यार्थियों का फार्म विश्वविद्यालय भेजा गया है, लेकिन स्लिप नहीं आयी है. इस मामले में धरना का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष परितोष सिंह समेत सबों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दोषी ठहराया.
विश्वविद्यालय विरोधी नारे लगाते हुए कुलपति डॉ सलिल कुमार रॉय और कुलसचिव डॉ केसी डे को हटने की मांग की. राज्यपाल से विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज स्तर तक की व्यवस्था बदलने की भी मांग की. धरना में आरजीएससी के प्रदेश विद्यार्थी प्रमुख मनोज चौबे, शिबू, हरिराम टुडू, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं शामिल थे.