21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांसा दे लाखों लेकर फरार

आदित्यपुर: व्यापार में दिन दुनी और रात चौगुनी तरक्की का सब्जबाग दिखाकर दर्जनों लोगों से लाखों रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में गांव बराहजगदीश जिला शिवहर (बिहार) का राजीव सिंह शर्मा बस्ती व विद्युतनगर के लोगों के लिये नटवरलाल साबित हुआ. ठगी के शिकार कुछ लोगों ने इसकी मौखिक सूचना […]

आदित्यपुर: व्यापार में दिन दुनी और रात चौगुनी तरक्की का सब्जबाग दिखाकर दर्जनों लोगों से लाखों रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में गांव बराहजगदीश जिला शिवहर (बिहार) का राजीव सिंह शर्मा बस्ती व विद्युतनगर के लोगों के लिये नटवरलाल साबित हुआ. ठगी के शिकार कुछ लोगों ने इसकी मौखिक सूचना शुक्रवार को आदित्यपुर थाना पुलिस को दी.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एक भुक्तभोगी शंकर सिंह ने बताया कि राजीव सिंह ऑटो फीड कंपनी में काम करता था. साथ ही उसने विद्युतनगर में एक पॉल्ट्री फार्म भी खोल रखा था. उसने पॉल्ट्री फार्म में निवेश का लालच देकर लोगों से लाखों रु लेकर चंपत हो गया. वह शर्मा बस्ती निवासी तारा देवी के यहां पेइंग गेस्ट के रूप में विगत दो सालों से निवास कर रहा था.

विश्वास में लेने के लिये कई हथकंडे अपनाये
शंकर सिंह ने बताया कि राजीव सिंह ने लोगों को विश्वास में लेने के लिये कई हथकंडे अपनाये सबसे पहले उसने बताया कि वह अपने घर से पचास हजार रु लाया है. इससे पॉल्ट्री फार्म खोलना है. इसके बाद वह पॉल्ट्री फार्म खोल लिया. साथ ही उसने विश्वास जताने के लिये अपनी मोटरसाइकिल के कागजात भी देने के लिये तैयार था. इस प्रकार उसने शंकर सिंह से 70 हजार रु, तारा देवी से 30 हजार रु, सूबेदार व हवलदार नामक दो भाइयों से करीब डेढ़ लाख रु तथा कुछ राशन दुकानदार व अन्य लोगों से भी हजारों रु लिये.

राजीव की मोटरसाइकिल जब्त
राजीव सिंह की यामहा मोटरसाइकिल (संख्या बीआर 30 डी 5509) फुटबॉल मैदान से लावारिस हालत में बरामद हुई. जिसे पुलिस ने जब्त लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें