वहीं घायल हमलावर आकाश बग्गा और सूरज सिंह का भी इलाज एमजीएम में कराया गया. अस्पताल में भी दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर हमला को तैयार थे, लेकिन अस्पताल में साकची पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को वहां से हटाया. इस संबंध में सिदगोड़ा थाना में जगजीत सिंह के बयान पर टुंडी काले, सूरज, आकाश बग्गा, रोहित मसी समेत नामदा बस्ती के कई युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इधर सूचना पाकर झाविमो के जिलाध्यक्ष बबुआ सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज वाजपेयी, अमर सिंह, रॉकी सिंह, प्रीति सिन्हा समेत कई लोग पहुंच गये थे. सभी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
Advertisement
छेड़खानी के बाद खूनी संघर्ष, घर में लूटपाट
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 6 में बीती रात हुई छेड़खानी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. मंगलवार की देर शाम को हथियार से लैस होकर 15-20 की संख्या में युवकों ने जगजीत सिंह के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान सोमवार को शादी कर लायी गयी दुल्हन, दुल्हन की भाभी और एक अन्य […]
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 6 में बीती रात हुई छेड़खानी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. मंगलवार की देर शाम को हथियार से लैस होकर 15-20 की संख्या में युवकों ने जगजीत सिंह के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान सोमवार को शादी कर लायी गयी दुल्हन, दुल्हन की भाभी और एक अन्य महिला से छेड़खानी की गयी.
विरोध करने पर दुल्हा और उसके पिता तथा दुल्हे के भाई को तलवार, हॉकी बेस बेट से पीटा गया. घर की अलमीरा से लेकर दुल्हन व महिलाओं के गले से जेवर व रुपये लूट लिए और सामानों की तोड़फोड़ की. आधे घंटे तक घर में तांडव को देख बस्ती के लोग जुट गये. भागने के क्रम में बस्ती के लोगों ने दो हमलावर को घेरकर पीट दिया. घटना में घायल जगजीत सिंह, उनके बेटा बंटी सिंह (दुल्हा) समेत तीनों महिलाओं का इलाज एमजीएम में कराया गया.
जानकारी देते हुए डॉली कौर ने बताया कि उनके देवर बंटी की शादी सोमवार को थी. सोमवार की रात को कार से महिलाएं घर जा रही थी. चौक के पास कार रोककर कुछ युवकों ने छेड़खानी की. विरोध में मारपीट की. घर की सभी महिलाएं मंगलवार की शाम को बाजार गयी थी. घर पर वह, दुल्हा, दुल्हन, उसके ससुर व देवर बैठा हुआ था. इस बीच आकाश बग्गा, सूरज, टुंडी काले, रोहित मसी समेत 15-20 की संख्या में हथियार से लैस होकर घुसे और
तांडव मचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement