जमशेदपुर: आगामी 26 फरवरी को रांची में श्रमायुक्त कार्यालय में होने वाली वार्ता को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष पूरी तैयारी में जुटा है. दोनों पक्ष अपने-अपने समर्थकों के साथ रणनीति बनाने में जुटा हुआ है. इसी के तहत आज जहां एक ओर पीएन समर्थकों ने रघुनाथ पांडेय के विरोध में जमकर नारे बाजी की वहीं रघुनाथ पांडेय ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की.
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह के समर्थन में सोमवार को कमेटी मेंबरों ने यूनियन कार्यालय में नारेबाजी की और हंगामा किया. पीएन समर्थक वहां रघुनाथ पांडेय के पुतला दहन की तैयारी में थे, लेकिन अध्यक्ष ने ऐसा करने से मना कर दिया तथा उत्तेजित कमेटी मेंबरों को समझा-बुझा कर शांत कराया. पीएन सिंह के अलावा महामंत्री बीके डिंडा भी वहां मौजूद थे. इस दौरान कमेटी मेंबरों ने 24 फरवरी को होने वाली आमसभा को रोके जाने का कारण जानना चाहा.दोनों पदाधिकारियों ने श्रमायुक्त के आदेश और आगे क्या किया जाना है, इस बारे में कमेटी मेंबरों का बताया. इस दौरान कमेटी मेंबरों ने कहा कि 26 फरवरी के अपराह्न् तीन बजे वे श्रमायुक्त पूजा सिंघल के कार्यालय में जायेंगे और अपना पक्ष रखेंगे. इस दौरान धरना देने की भी तैयारी की गयी और कहा गया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे लोग धरना के बाद अनिश्चितकालीन आंदोलन भी शुरू कर देंगे.
कमेटी मेंबर भी श्रमायुक्त को रखेंगे अपना पक्ष
करीब 70 कमेटी मेंबरों ने सोमवार को एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. इस दौरान तय किया गया कि 27 कमेटी मेंबरों के विरोध के बावजूद वे लोग ज्यादा से ज्यादा कमेटी मेंबरों से हस्ताक्षर करायेंगे और अपना विरोध दर्ज कराकर यह मांग करेंगे कि तत्काल एजीएम कराया जाये और संविधान संशोधन भी कराया जाये.
हम लोग अपना जवाब देंगे
हम लोग अपना जवाब देंगे. हर संभव कोशिश की जायेगी कि एजीएम को कराया जाये. संविधान संशोधन भी हो.
-पीएन सिंह, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन
अपना पक्ष जरूर रखा जायेगा
26 फरवरी को आहूत बैठक में हमलोग शामिल होंगे. जो भी आवश्यक कदम होगा उठायेंगे. बीके डिंडा, महामंत्री, टाटा वर्कर्स यूनियन
रघुनाथ समर्थकों के बोल
दो साल दो माह से लंबित ग्रेड रिवीजन होना चाहिए.
-मंगलेश्वर सिंह, कमेटी मेंबर
पीएन सिंह संविधान संशोधन को जरिये गलत ढंग से पद पर बने रहने की फिराक में हैं.
-मुनेश्वर पांडेय, कमेटी मेंबर
जल्द से जल्द चुनाव कराया जाये
-अश्विनी माथन, कमेटी मेंबर
अपना पद बचाने की कोशिश कर रहे पीएन सिंह
-दर्शन सिंह बाबरा, कमेटी मेंबर
मजदूर हित में जल्द चुनाव करा दिया जाये.
-गोपाल राय, कमेटी मेंबर