जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल डॉ सुमिता मुखर्जी ने कहा कि वह पीजी हेड नहीं बनेंगी. उन्हें कोल्हान विश्वविद्यालय में केमेस्ट्री विभाग का पीजी हेड बनाया गया है.
सोमवार को प्रभात खबर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 11 महीने के दौरान उन्होंने कॉलेज को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है. लेकिन अब पीजी हेड बना कर उन्हें चाईबासा भेजा जाता है, तो इसके खिलाफ वे अब वह चुप नहीं बैठेंगी. उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल के पद से हटाने के लिए कुछ लोगों ने राजनीति कर उन्हें पीजी हेड बनवाया है.
लेकिन इसकी शिकायत वह राज्यपाल से करेंगी. डॉ मुखर्जी ने आरोप लगाया कि पूर्व में किये गये वित्तीय अनियमितता के खुलासे के कारण उनका तबादला किया जा रहा है.