28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेट से पंच, प्लांट घूम डेढ़ घंटा देर से पहुंचे घर

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में बस रूट और स्टॉप में बदलाव का असर मंगलवार को भी कंपनी परिसर में देखने को मिला. सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बसे कंपनी के सीटीआर में गयी, लेकिन फाइनल, प्लांट थ्री और पेंट शॉप में नहीं गयीं. ए शिफ्ट में 11 बसों के लेट पहुंचने से कई कर्मचारियों का पंच […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में बस रूट और स्टॉप में बदलाव का असर मंगलवार को भी कंपनी परिसर में देखने को मिला. सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बसे कंपनी के सीटीआर में गयी, लेकिन फाइनल, प्लांट थ्री और पेंट शॉप में नहीं गयीं. ए शिफ्ट में 11 बसों के लेट पहुंचने से कई कर्मचारियों का पंच लेट होने की सूचना है. जबकि बी शिफ्ट में सभी बसें नियमित समय पर आयीं. सोमवार की घटना को देखते हुए मंगलवार को टाटा मोटर्स के अधिकारी ड्यूटी अवधि के दौरान ए शिफ्ट में सक्रिय दिखे, लेकिन कर्मचारियों की नाराजगी कम नहीं हुई है.
लेट से घर पहुंचे कर्मचारी : बसें लेट से मिलने से मंगलवार को ए शिफ्ट ड्यूटी के बाद कर्मचारी एक से डेढ़ घंटे लेट घर पहुंचे. बी शिफ्ट में कर्मचारियों को पहुंचाने के बाद दोपहर में सभी बसों को आइडीएस ऑफिस के पास खड़ा कर दिया गया. दोपहर 2:35 बजे सभी बसों को आइडीएस ऑफिस के समीप से एक- एक कर कतार में सीटीआर भेजा गया. सीटीअआर से बसें टाइम ऑफिस, सिग्नल, एआरसी, वल्र्ड ट्रक, फोर्ज, ट्रांसपोर्ट, 5000, प्लांट वन, फाउंड्री होकर अपने-अपने मार्ग से निकली. अंतिम बस दोपहर 3:20 बजे से कंपनी से खुली. बी शिफ्ट समाप्त होने के बाद कई कर्मचारी रात 12 बजे घर पहुंचे.
कर्मचारियों ने की हुडिंग : मंगलवार को पंच करने के दौरान कर्मचारियों ने टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों का हुटिंग की. कर्मचारियों की नाराजगी देख यूनियन पदाधिकारी कुछ बोले बिना निकल गये.
बसों में कर्मियों की संख्या घटी : मंगलवार को बसों में कर्मचारियों की संख्या कम दिखी. नाराज कर्मचारी स्वयं के वाहन से कंपनी आये.
किस गेट में क्या रही स्थिति
गेट नंबर 1: एक नंबर गेट से प्रवेश करने पर कैंटीन गेट तक कोई जाम नहीं रहता है, लेकिन उसके बाद जाम लगाना शुरू हो जाता है.
कैंटीन गेट : यहां से प्रवेश करने वाली बसें सीटीआर तक ठीक जाती हैं. इसके बाद जाम होने से बसों की कतार लगाने लगती है.
साउथ गेट : साउथ गेट से प्रवेश करने वाली बसें फर्स्ट एंड तक ठीक आती हैं. इसके बाद जाम में फंस जाती हैं.
टेल्कॉन गेट : इस गेट से आने वाले बसों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है. कम बसें इस गेट से प्रवेश या निकलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें