28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्रेड हार्ट की छात्रा रहीं हैं एन चंद्रशेखरन की पत्नी ललिता

जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन की धर्म पत्नी ललिता चंद्रशेखरन जमशेदपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की. ललिता चंद्रशेखरन 1980 बैच की छात्रा थी. आइसीएसइ की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए वह चेन्नई चली गयी. उनके […]

जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन की धर्म पत्नी ललिता चंद्रशेखरन जमशेदपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की. ललिता चंद्रशेखरन 1980 बैच की छात्रा थी. आइसीएसइ की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए वह चेन्नई चली गयी.

उनके पिता एस. रामचंद्रन 1988 में रिटायर्ड हुए. इसके बाद उनका पूरा परिवार चेन्नई शिफ्ट हो गया. वे टाटा स्टील में कार्यरत थे. जमशेदपुर से जाने के बाद चेन्नई में ललिता ने कंपनी सेक्रेट्री की पढ़ाई की. यही उनकी शादी एन चंद्रशेखरन से हुई जो गुरुवार को देश के सबसे बड़े अौद्योगिक घराने के वे चेयरमैन बने है.

एन. चंद्रशेखरन की सास थी दक्षिण भारतीय महिला समाज की अध्यक्ष. टाटा संस के नवनियुक्त चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की सास यानी ललिता चंद्रशेखरन की मां कमला रामचंद्रन जमशेदपुर में काफी एक्टिव थी. वह दक्षिण भारतीय महिला समाज की 1980 से लेकर 1982 तक अध्यक्ष रही हैं. इस दौरान उन्होंने दक्षिण भारतीय समाज के लिए कई अहम कार्य किया.
कॉन्वेंट की शिक्षिका जी. ललिता की क्लासमेट की छोटी बहन है ललिता. सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की मैथ की टीचर जी. ललिता ने बताया कि ललिता चंद्रशेखरन की बड़ी बहन शारदा उनकी क्लासमेट थी. वह भी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती थी. वह 1975 बैच की थी. वह जब भी घर जाती थी तो ललिता को देखती कि वह गिटार बजाने की प्रैक्टिस कर रही होती थी या फिर वह कुत्तों के साथ खेल रही होती.
गरीब बच्चों के अॉपरेशन की व्यवस्था करती है. भानूमति नीलकंठन ने बताया कि ललिता एक एनजीअो की अध्यक्ष है. यह एनजीअो देश के उन गरीब बच्चों का इलाज करवाती हैं जो पैसे के अभाव में अॉपरेशन नहीं करवा पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें