जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को कृषि विपणन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. श्रीमती महतो को बोर्ड अध्यक्ष का पत्र जब पदाधिकारियों ने सौंपा तो उनकी आंखें छलक पड़ीं. पत्र लेकर वे चुपचाप बिना किसी से बात किये अपने कमरे में चली गयीं.
शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी पत्र लेकर एडीसी गणोश कुमार, डीडीसी लाल मोहन महतो, बाजार समिति के सचिव अशोक कुमार सिन्हा उलियान स्थित सविता महतो के घर पहुंचे. उस वक्त वहां राजीव कुमार महतो, लालटू महतो और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. इसके पूर्व शाम करीब सवा चार बजे स्व. सुधीर महतो के निजी सचिव रहे राजीव कुमार महतो काबलू से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सविता महतो से बात कराने को कहा.
मुख्यमंत्री ने काफी देर तक सविता महतो से बात की और उन्हें रांची आकर काम काज संभालने का सुझाव देकर हौसला बढ़ाया. सविता महतो ने बोर्ड का अध्यक्ष बनाये जाने पर सरकार और समर्थकों का शुक्रिया अदा किया.