जमशेदपुर : रेलवे बोर्ड के यात्री सलाहकार समिति (पीएससी) की दो सदस्यीय टीम बुधवार शाम टाटानगर पहुंची. टीम में शामिल रामानंद त्रिपाठी एवं मनीषा चटर्जी गुरुवार को टाटानगर समेत सीनी और चक्रधरपुर स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाअों का निरीक्षण कर जानकारी लेंगे. निरीक्षण उपरांत दोनों सदस्य मंडल मुख्यालय में डीआरएम राजेंद्र प्रसाद संग बैठक करेंगे, जिसमें रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की जायेगी.
दोनों सदस्य के टाटानगर आने के बाद डीपीआरएमएस के जोनल पदाधिकारियों के साथ चक्रधरपुर मंडल के सचिव अरिंदम बोस के भी शामिल होने पर सहमति बनी है. उन्होंने दोनों पदाधिकारियों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किये. चूंकि बीएमएस के एकमात्र पदाधिकारी के आगमन हो रही है, इस कारण रेलवे मजदूर संघ क्षेत्र की समस्याओं, मजदूर हित में रुके हुए कामकाज एवं संगठनों की समस्याओं एवं उसके निराकरण के लिए भी चर्चा की जायेगी.