जमशेदपुर. शहरी क्षेत्र के वंचित अथवा उपेक्षित बच्चों के लिए राज्य सरकार की ओर से ‘पंख’ कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इसको लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) ने 12 जनवरी को अपने कार्यालय में संबंधित क्षेत्र के सभी सीआरपी की बैठक बुलायी है. डीएसइ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के तहत आगामी दिनों में विभाग की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
साथ ही शहर में रहने वाले गरीब, वंचित अथवा उपेक्षित बच्चों की संख्या, सूची आदि तैयार की जायेगी. साथ ही शहर में स्थित गरीब नगर, छायानगर समेत अन्य स्लम क्षेत्रों की भी सूची तैयार की जायेगी, ताकि वहां के बच्चों का छात्रों का नामांकन करा कर उन्हें शिक्षा से जोड़ा जा सके. इसके लिए विभाग की ओर से दो वाहन स्लम क्षेत्रों में जायेंगे, जो बच्चों को शिक्षा से जोड़ने व जागरूक करने का कार्य करेंगे.
ये वाहन ऑडियो-वीडियो समेत खेल सामग्रियों से लैस होंगे. फिलहाल कार्यक्रम के लिए गरीब नगर व छायानगर का चयन किया जा चुका है. बैठक में सभी सीआरपी को सूची समेत कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जायेगी.