नगरकीर्तन को लेकर सीजीपीसी प्रधान ने गुरुद्वारा कमेटी और स्त्री सत्संग सभा संग की बैठक
Advertisement
प्रकाशोत्सव को केसरिया बनाने का लिया निर्णय
नगरकीर्तन को लेकर सीजीपीसी प्रधान ने गुरुद्वारा कमेटी और स्त्री सत्संग सभा संग की बैठक सोनारी गुरुद्वारा तीन दिन के कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए नगरकीर्तन में बांटेगा पांच हजार पंपलेट जिला प्रशासन के प्रचार वाहन से आठ जनवरी को नगर कीर्तन में कार्यक्रम का प्रचार किया जायेगा वीवीआइपी अतिथियों के सिर पर खंडा […]
सोनारी गुरुद्वारा तीन दिन के कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए नगरकीर्तन में बांटेगा पांच हजार पंपलेट
जिला प्रशासन के प्रचार वाहन से आठ जनवरी को नगर कीर्तन में कार्यक्रम का प्रचार किया जायेगा
वीवीआइपी अतिथियों के सिर पर खंडा वाला रुमाल बांधा जायेगा
जमशेदपुर : श्री गुरु गोविंद सिंह जी जयंती को लेकर आठ जनवरी को टेल्को गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन और 9, 10 व 11 जनवरी को गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले प्रकाशोत्सव को सफल बनाने के लिए सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने गुरुद्वारा कमेटी और सेंटल स्त्री सत्संग सभा की पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से प्रकाशोत्सव को केसरिया बनाने पर बल देने का निर्णय लेते हुए कहा गया कि नगर कीर्तन से लेकर प्रकाशोत्सव में शामिल होने वाले सभी सिख समुदाय के लोग केसरी ओढ़नी और केसरी पगड़ी पहनकर शामिल हों, जिससे एक मैसेज पूरे राज्य भर में जाये.
बैठक में सेंट्रल की प्रधान कमलजीत कौर, कमलजीत कौर गिल, दलबीर कौर, सुखजीत कौर, सीजीपीसी के महासचिव जसवंत सिंह भोमा एवं गुरदयाल सिंह, वरीय सलाहकार हरदयाल सिंह, आयोजन समिति के गुरदेव सिंह राजा, सतबीर सिंह सोमू, हरविंदर सिंह मंटू, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, दलबीर सिंह, बीर खालसा दल के रवींद्र सिंह खालसा समेत कई धार्मिक संगठनों के लोग शामिल थे. नौजवान सभा के महिन्दर सिंह यातायात संचालन एवं पार्किंग तथा गुरशरण सिंह भ्रामरा आयोजन स्थल गोपाल मैदान में सेवाएं देंगे. वहीं सुखविन्दर सिंह राजू व टीम लंगर में सहयोग देगी. प्रशासन के साथ समन्वय सतबीर सिंह सोमू एवं कुलवंत सिंह बंटी बनाए हुए हैं. प्रशासन से 40 बसों की मांग. शहर के विभिन्न इलाकों से संगत को गोपाल मैदान तक लाने के लिए आयोजन समिति की तरफ से 40 बसे विभिन्न गुरुद्वारों के लिए मांगी गयी है. इन बसों के जरिये ही संगत को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की अपील की है. कहा गया है कि यदि बस से संगत पहुंचती है, तो ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगा. यदि कार्यक्रम स्थल लोग अपने वाहनों से पहुंचेंगे, तो ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement