Advertisement
पिता के निधन पर कांधा देने मसूद को जेल से लाया गया
धातकीडीह में कड़ी सुरक्षा के बीच पिता के जनाजे में शामिल हुआ मसूद जमशेदपुर : धातकीडीह निवासी अकरम शेख (82) का सोमवार को इलाज के दौरान टीएमएच में निधन हो गया. कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को बिष्टुपुर पुलिस ने उनके बेटे अलकायदा के संदिग्ध आतंकी मसूद को कड़ी सुरक्षा के बीच धातकीडीह रज्जाक कॉलोनी […]
धातकीडीह में कड़ी सुरक्षा के बीच पिता के जनाजे में शामिल हुआ मसूद
जमशेदपुर : धातकीडीह निवासी अकरम शेख (82) का सोमवार को इलाज के दौरान टीएमएच में निधन हो गया. कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को बिष्टुपुर पुलिस ने उनके बेटे अलकायदा के संदिग्ध आतंकी मसूद को कड़ी सुरक्षा के बीच धातकीडीह रज्जाक कॉलोनी स्थित उसके आवास पर ले आयी.
पिता के पार्थिव शरीर काे अंतिम दर्शन के बाद मसूद परिजनों से मिला. उसके बाद धातकीडीह बड़ी मस्जिद में जनाजे की नमाज के बाद अकरम शेख को धातकीडीह कब्रिस्तान में दफनाया गया. जहां मसूद ने अपने पिता को मिट्टी देने की रस्म अदा की. इसके बाद पुलिस उसे पुन: घाघीडीह जेल लेकर चली गयी. गौरतलब है कि आतंकी समी ने पूछताछ के दौरान अहमद मसूद का नाम लिया था. उसके बाद बिष्टुपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. मसूद के परिजनों ने उसके लिए जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
मसूद के घर के चारों ओर तैनात रही फोर्स
मसूद को धातकीडीह रज्जाक कॉलोनी लाये जाने के दौरान घर के चारों ओर फोर्स तैनात थी. सभी गेट कमरे तक फोर्स खड़ी रही. उसके आसपास भी दो-तीन जवान खड़े रहे. हालांकि उसके एक हाथ में हथकड़ी लगी थी. इस दौरान बिष्टुपुर थाना के तीन-चार पदाधिकारी भी मौजूद थे.
बड़े भाई से गले मिला
मसूद मुस्कुराते हुए कैदी वैन से नीचे उतरा. सबसे पहले पिता के पार्थिव शरीर का दर्शन किया. अपनी मां से मिला. फिर बड़े भाई से करीब 15 मिनट तक बात की व गले मिला. परिवार व दोस्तों के साथ भी बारी-बारी से मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement